Amit Malviya Tweet: बीजेपी के नेता अमित मालवीय के एक ट्वीट से बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के अलवर से कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह पर राहुल गांधी के जूते के फीते बांधने का बड़ा आरोप लगाया है। उनके इस ट्वीट पर कांग्रेसी भड़क गए हैं। कांग्रेस के कई नेता ने मालवीय को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
आपको बता दें कि अमित मालवीय ने जिन जितेंद्र सिंह पर राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने का आरोप लगाया है। उन्होंने खुद एक वीडियो शेयर कर मामले में सफाई दी है। बुधवार को मालवीय ने एक ट्वीट कर कहा कि “राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह घुटने के बल बैठ गए। खुद की मदद करने के बजाय खुद की पीठ थपथपाता नजर आ रहा है बव्वा नाम का घमंडी… इसी परिपाटी की बात कर रहे थे खडगे जी? कांग्रेस में पिड्डियों की कमी नहीं है।”
जिसके बाद अमित मालवीय के ट्वीट पर कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि “सत्तारूढ़ भाजपा के राष्ट्रीय सूचना विभाग के प्रभारी के रूप में आपका ट्वीट पूरी तरह झूठ और मानहानिकारक है। सच तो यह है कि मेरे कहने पर राहुल जी कुछ देर रुके ताकि मैं अपने जूतों के फीते खुद बांध सकूं। ट्वीट को डिलीट करें और RG से माफी मांगें या कानूनी कार्रवाई का सामना करें।”
इसके साथ ही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी बीजेपी नेता अमित मालवीय पर हमला बोला है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि “फेक न्यूज पेडलर अमित मालवीय यहां राहुल गांधी जी के जूते की एक तस्वीर है, जो बिना फीते का है !! आप एक बार फिर झूठ बोलते हुए पकड़े गए हैं, लेकिन चूंकि आपको भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी द्वारा हर रोज झूठ बोलने के लिए अधिकृत किया गया है – आप तीनों को राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए।
Also Read: India News Manch पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, कहा- ‘हमारे एजेंडे को एक्सेप्ट कर रहे लोग’
Also Read: India News Manch: पंजाब के सारे गैंगस्टर कांग्रेस के पाले हुए हैं- सीएम भगवंत मान
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…