Amit Palekar as CM Face in Goa
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Amit Palekar as CM Face in Goa पंजाब के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्ते खोलते हुए गोवा में भी सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि भंडारी समुदाय से आने वाले अमित पालेकर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। जनता ने प्यार दिया तो जीत के बाद अमित को ही गोवा का सीएम बनाया जाएगा।


Amit Palekar as CM Face in Goa
अमित पालेकर की छवि से सब सहमत Goa assembly elections 2022
अमित पालेकर का नाम घोषित करने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम उसी आदमी को गोवा का मुख्यमंत्री बनाएंगे जिसके दिल में गोवा बसता है फिर वह किसी भी जाति या धर्म का क्यों न हो, और वह काबिलियत अमित पालेकर में है। क्योंकि वह कर्मठ, ईमानदार छवि के नेता हैं। और उनमें जनता की सेवा करने का जुनून है।
Amit Palekar as CM Face in Goa
भडारी समाज पर क्यों खेला केजरीवाल ने दांव Goa assembly elections
गोवा में आप के मुख्यमंत्री पद का चेहरा बने अमित पालेकर भंडारी लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। लोग भी उसको चाहते हैं। गोवा में अभी तक भंडारी समुदाय के एक शख्स को सीएम बनने का सौभाग्य मिला है वह भी कम समय के लिए।