India News (इंडिया न्यूज़),Amit Shah: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को सनातन धर्म पर विवादित बयानबाजी करके राजनीतिक गलियारों में हंगामा खड़ा कर दिया है। उन्होंने सनातन धर्म को सामाजिक न्याय की विचार के खिलाफ बताते हुए इसकी तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की। अब उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गृहमंत्री अमित शाह ने जोरदार पलटवार करते हुए INDIA अलाइंस पर जोरदार निशाना साधा है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा कि दो दिन से आप सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। INDIA के 2 प्रमुख दल DMK और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता कह रहे हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए हमारी संस्कृति का अपमान किया है।
तमिलनाडू सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, ‘सनातन धर्म सामाजिक न्याय के विचार के खिलाफ है और इसे समाप्त किया जाना चाहिए। उदयनिधि स्टालिन ने आगे कहा, ‘सनातन धर्म मलेरिया और डेंगू की तरह है, इसलिए इसे खत्म किया जाना चाहिए, न कि इसका विरोध किया जाना चाहिए।’
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को राजस्थान डूंगरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बेणेश्वर धाम की इस पावन धरा पर भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ की शुरुआत होने जा रही है। डूंगरपुर की धरती हमेशा वीरों की धरती रही है। यहीं राजस्थान और गुजरात के आदिवासी भाईयों ने महाराणा प्रताप के साथ रहकर वर्षों तक युद्ध करके मुगलों की सेना के दांत खट्टे किए थे।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…