India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah in Gujarat: पूरे भारत में इस वक्त नवरात्रि की धूम मची है। कई इलाकों लोग इस त्योहार को उत्सव के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रविवार को नवरात्रि उत्सव को खुब हर्ष से साथ मनाते दिखे। अमित शाह पहले दिन गुजरात के गांधीनगर में ‘केसरिया गरबा’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात करते हुए पूजा अर्चना की।
बता दें कि ये कार्यक्रम का गांधीनगर में सहाय फाउंडेशन की ओर से आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन ने केंद्रीय गृह मंत्री को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का एक लकड़ी का मॉडल भी भेंट किया। अमित शाह शुक्रवार से गुजरात के अपने तीन दिवसीय दौरे में हैं।
भारत- पाकिस्तान के मुकाबले का उठाया लुफ्त
इससे पहले अमित शाह शनिवार को भारत- पाकिस्तान मुकाबले का लुफ्त उठाया था। यहां वो दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी मैदान में देखे गए थे। इन दौरान उन्होंने भारत को शानदार जीत हासिल करने पर टीम का उत्साह बढ़ाया। गृह मंत्री अपने अपने लोकसभा क्षेत्र भी गए, जहां उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों से भी बातचीत की।
“सामाऊ शहीद स्मारक” का किया उद्धाटन
इसको लेकर उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज मैं अपने लोकसभा क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के साथ एक गेमिंग जोन में गया। यहां बच्चों ने अपने पसंदीदा गेम खेलने का आनंद लिया।” रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने 1857 के विद्रोह के दौरान अंग्रेजों द्वारा फांसी दिए गए मनसा के 12 क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि के रूप “सामाऊ शहीद स्मारक” का उद्घाटन किया, जिसके बाद गुजरात के गांधीनगर जिले में एक सभा को संबोधित किया।
ये भी पढ़े
- Taslima Nasreen: फिलिस्तीन पर चिंतित बांग्लादेशियों को तस्लीमा नसरीन ने दिखाया आईना, कही यह बात
- दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के झटके, डरे लोग