Amit Shah’s Kashmir Visit
इंडिया न्यूज, नई दिल्ल्ली:
गृह मंत्री अमित शाह आज अपने 3 दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे। अमित शाह जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटने के बाद पहली बार श्रीनगर आ रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच वे दोपहर 1 बजे बाद श्रीनगर पहुंचेंगे। इस दौरान श्रीनगर समेत पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।
शाह के दौरे को देखते हुए गृह मंत्रालय ने कश्मीर में विशेष तौर पर स्नाइपर्स, ड्रोन और शार्पशूटर्स को तैनात किया है। इन्हें स्ट्रैटेजिक प्वाइंट की देखरेख के लिए भेजा गया है। अमित शाह जम्मू-कश्मीर में 3 दिन तक रहेंगे और वहां सुरक्षा इंतजामों के साथ साथ विकास की योजनाओं का भी जायजा लेंगे। 3 दिन के दौरे के पहले दिन आज अमित शाह श्रीनगर पहुंचेंगे फिर अगले दिन जम्मू का दौरा करेंगे।
शाह का यह दौरान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल में घाटी में कई आतंकी घटनाओं में आम लोगों की मौत हुई है। हालांकि सेना ने कश्मीर में आतंकियों के सफाया के लिए आपरेशन आलआउट चलाया हुआ है। इसके अलावा पुंछ और राजौरी में आतंकियों के खिलाफ बड़े आॅपरेशन चलाए जा रहे हैं।
पिछले 15 दिनों में कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ 11 मुठभेड़ों में 17 आतंकी मारे गए हैं। हालांकि हमारे 9 जवान भी शहीद हुए हैं। अमित शाह अपने इस दौरे से आतंकियों को करारा संदेश भी देना चाहते हैं। वहीं उन्होंने सुरक्षाबलों को आतंकियों को के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अमित शाह के आगमन से पहले पूरे श्रीनगर में तिरंगे झंडे लगाए गए हैं। गृह मंत्री के स्वागत वाले बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर भी लगाए गए हैं। डल झील से होटल सेंटोर वाले रास्ते को जबरदस्त तरीके से सजाया गया है। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 ए को खत्म कर दिया गया था जिसके बाद से सभी की निगाह उनके कश्मीर दौरे पर थी।
India News(इंडिया न्यूज),CG News: कुम्हारी टोल प्लाजा पर पुलिस और गौसेवकों ने मिलकर बड़ी कार्रवाई करते…
Tips To Prevent Brain Hemorrhage: आखिर कैसे फट जाती है दिमाग की नसें कैसा होता…
India News (इंडिया न्यूज),Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को…
Amir Hussain Lone: आमिर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा के वाघामा के रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक बयानबाजी…
बता दें पीएम पद को छोड़ने के बाद से मनमोहन सिंह को कई सुविधाएं मिली…