India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah On Manipur: मोदी सरकार के तीसरी कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन की सफलता पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मणिपुर को लेकर एक पत्रकार के सवाल पर अमित शाह ने सलाह दी कि आप सवाल पूछ सकते हैं, बहस मत कीजिए। केंद्र सरकार मणिपुर से राज्यों में शांति बनाए रखने के लिए बातचीत कर रही है। इस बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने एक राष्ट्र एक चुनाव, वक्फ बिल और किसान संबंधी योजनाओं पर बात की। मणिपुर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दोनों समुदायों- मैतेई और कुकी से बात कर रही है।

पत्रकार को लगाई लताड़

बता दें कि, अमित शाह से जब एक पत्रकार ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बारे में सवाल पूछा तो केंद्रीय गृह मंत्री ने सीधा जवाब नहीं दिया। बल्कि उन्होंने कहा कि आप सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन बहस मत कीजिए। अमित शाह ने कहा कि पिछले 3 सालों में मणिपुर में कोई बड़ी हिंसक घटना नहीं हुई है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वहां हालात सामान्य हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर में हिंसा के पीछे जातिगत संघर्ष है और दोनों से बातचीत किए बिना कोई समाधान नहीं निकलेगा। सरकार लगातार दोनों समुदायों से बात कर रही है और इलाके में हालात सामान्य करने के लिए योजना तैयार की गई है।

PM Modi US Visit: UN में फिर गरजेंगे PM मोदी, राष्ट्रपति चुनाव को कर पाएंगे प्रभावित? जानें अमेरिकी यात्रा का पूरा प्लान

मणिपुर हिंसा के पीछे क्या है वजह?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी बताया कि मणिपुर में हिंसा का एक मुख्य कारण म्यांमार से घुसपैठ है। जिसे रोकने के लिए सरकार ने जरूरी कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों के भीतर म्यांमार-भारत सीमा पर बाड़ लगाने का काम भी शुरू हो गया है।अमित शाह ने कहा कि भारत-म्यांमार सीमा पर 30 किलोमीटर तक यह काम पूरा हो चुका है। इतना ही नहीं, भारत सरकार ने सीमा पर कुल 1500 किलोमीटर तक बाड़ लगाने के लिए धनराशि भी स्वीकृत कर दी है।

अमेरिकी चुनाव में बढ़ा PM Modi का दबदबा, Donald Trump के इस बयान ने बढ़ाई Kamla Harris की मुसीबत