होम / Amit Shah: बिहार में विपक्ष की बैठक के बाद अमित शाह की हुंकार, कहा-नीतीश बाबू हिसाब पूछ रहे हैं वे आंकड़ा देख लें

Amit Shah: बिहार में विपक्ष की बैठक के बाद अमित शाह की हुंकार, कहा-नीतीश बाबू हिसाब पूछ रहे हैं वे आंकड़ा देख लें

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : June 29, 2023, 7:35 pm IST

India News(इंडिया न्यूज़) मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हुंकार भरी। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस करीब बीस साल से लगातार राहुल बाबू की लॉटरी लगाने की कोशिश में लगी है। इस बार पटना में भी राहुल की ही लॉटरी खोली गई थी। उन्‍होंने कहा कि बिहार की सभी सीटें इन जंगलराज वालों को रोकने के लिए चाहिए। आप सभी आश्वस्त करें कि फिर इनके चंगुल में आप नहीं फसेंगे। मोदी जी के हाथों को और मजबूत करेंगे। शाह ने कहा कि राहुल बाबा चाहिए या नरेंद्र मोदी जी चाहिए यह आप लोग हाथ उठाकर बताएं।

नीतीश कुमार पर बरसे अमित शाह

ललन सिंह के गढ़ गृहमंत्री अमित शाह बिहार के नीतीश कुमार पर बरसे। शाह ने कहा कि नीतीश बाबू से पूछना चाहता हूं, आपने अपनी तरफ से क्या किया? आप छलिया हैं और हर समय छल ही करते हैं। आज प्रधानमंत्री बनने के लिए लालू और राहुल के आगे पीछे कर रहे हैं। आपके साथ 20 पार्टियां है, जिन्‍हें पटना बुलाया गया। ये सभी 20 लाख करोड़ के घोटाले में शामिल लोग हैं। भ्रष्टाचारियों के हितों का ख्याल रख रहे हैं। नीतीश बाबू कल तक जिसके विरोध में थे, आज उनके सामने घुटने टेक रखे हैं।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखीसराय में रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि मनमोहन और सोनिया की सरकार ने आतंकवादी को संरक्षित करने का काम किया, लेकिन मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक किया। भाजपा सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 को उठाकर फेंक दिया। इसके लिए संसद में ढेर सारे नाटक किए गए। खून की नदियां बहाने की बात कहते थे, लेकिन आज शांति ही शांति है।

नीतीश बाबू हिसाब पूछ रहे हैं, वे आंकड़ा देख लें-शाह

रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, नीतीश कुमार पूछते हैं कि मोदी सरकार ने क्‍या किया है। मैं उन्‍हें बता देता हूं कि छह हजार रुपये किसानों को लाभ दिया जा रहा है। 86 लाख बिहार के किसान ने भी लाभ लिया है। 33 करोड़ जनता के घर में नल का जल पहुंचाया। करोड़ों लोगों को पांच लाख तक इलाज का खर्च मोदी जी की सरकार दे रही है। एक करोड़ 30 लाख लोगों के घरों में शौचालय दिया। 37 लाख लोगों को आवास दिया है। नीतीश बाबू हिसाब पूछ रहे हैं, वे आंकड़ा देख लें।

पलटू बाबू के फेरे में नहीं रहे-अमित शाह

गृहमंत्री आगे कहा कि बाबा अशोक धाम की कृपा से आंधी और बारिश के बीच यहां के लोगों के दर्शन हो सके हैं। मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो गए। अब इसके लिए सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने आपके पास जा रहा हूं। पिछले चुनाव में 39 सीट आपने जिताईं। आगामी चुनाव में सभी सीटों पर जिताएं, यही कहने आया हूं। पलटू बाबू के फेरे में नहीं रहे। मेरे कारण मुख्यमंत्री बने और अब पूछ रहे मोदी जी ने नौ साल में क्या किया।

भारत माता की जय के साथ रैली को किया संबोधित 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत माता की जय के साथ रैली को संबोधित करना शुरू किया। हाथ उठाकर वहां उपस्थित लोगों से बिहार की सभी लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत का संकल्प दिलाया। शाह के अलावा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज किशोर, नित्यानंद राय, तरकीशोर प्रसाद आदि नेता भी मंच पर मौजूद हैं। स्थानीय नेता सभा को संबोधित कर रहे हैं। बारिश थम चुक है। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रैली को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Rahul Gandhi: रायबरेली सीट से बने रहेंगे राहुल गांधी , वायनाड से बहन प्रियंका चुनावी मैदान में उतरने को तैयार-Indianews
Eid-Al-Adha 2024: Soha Ali Khan ने बेटी इनाया संग खूबसूरत पल किए शेयर, फैंस ने एक्ट्रेस की परवरिश की तारीफ -IndiaNews
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए गौतम गंभीर ने BCCI के सामने रखी यह शर्त-Indianews
मुरथल के एक ढाबा में पराठे को लेकर हुई भयानक लड़ाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल- IndiaNews
Kareena Kapoor संग यूके में रोमांटिक होते दिखे Saif Ali Khan, एक्ट्रेस ने तैमूर-जेह संग फादर्स डे की भी दिखाई झलक -IndiaNews
T20 World Cup 2024: जानें कब और कहां देखें भारत के सुपर 8 के मुकाबले-Indianews
T20 World Cup 2024: नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने ने इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम-Indianews
ADVERTISEMENT