India News (इंडिया न्यूज़), Amit Shah Remark On Satya Pal Malik: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने समन भेजा है। सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में दो परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के संबंध में दो मामले दर्ज किए थे। इन्हीं मामलों में उनसे पूछताछ की जाएगी। जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलवामा हमले को लेकर उन्होंने सवाल उठाए, जिस कारण CBI ने उन्हें समन भेजा है। इन आरोपों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलवार किया गया।
‘सत्ता से अलग होने पर क्यों सारी बातें याद आने लगीं’
सत्यपाल मलिक के पुलवामा हमले वाले बयान पर अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा, “बीजेपी से अलग होने के बाद ही उन्हें ये सारी बातें क्यों याद आने लगीं। उनकी आत्मा उस वक्त क्यों नहीं जागी जब वह सत्ता में बैठे थे। बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं किया जिसे छिपाना पड़े।”
केंद्र ने नहीं CBI ने भेजा समन- अमित शाह
अमित शाह ने आगे कहा, “सत्यपाल मलिक को भेजा गया समन सीबीआई की तरफ से था, नाकि केंद्र सरकार की तरफ से। सीबीआई पहले भी उन्हें दो या तीन बार तलब कर चुकी है। वह बस ऐसे बयान देकर जनता को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे हैं। सत्ता में न होने पर ही अंतरात्मा क्यों जाग जाती है।”
जानें क्या है पूरा मामला
सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था, “सीआरपीएफ ने उनके लोगों को लाने और ले जाने के लिए एयरक्राफ्ट मांगा था, क्योंकि इतना बड़ा काफिला कभी रोड से नहीं जाता। होम मिनिस्ट्री से पूछा, उन्होंने देने से मना कर दिया। जब मैंने ये बात प्रधानमंत्री को बताई कि ये हमारी गलती से हुआ है। अगर हम एयरक्राफ्ट दे देते तो ये नहीं होता तो उन्होंने मुझे कहा कि तुम अभी चुप रहो।” उनके इस बयान के बाद विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो रही है।
Also Read: CBI का समन मिलने पर सत्यपाल मलिक की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- ‘वे कुछ स्पष्टीकरण…’
Also Read: सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में शूटर योगेश समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, नंदू गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी