India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah: लोकसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है। दूसरे चरण की तैयारी में सभी पार्टियां जोर-शोर से जुटी है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (मंगलवार) पश्चिम बंगाल पहुंचें। जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि न तो कांग्रेस और न ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) में हस्तक्षेप कर सकती हैं। साथ ही उन्होंने भविष्यवाणी कर दी है कि इस लोकसभा चुनाव टीएमसी को कितनी सीटें मिलेंगी।

बीजेपी का लक्ष्य

करणदिघी में रैली में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि न तो कांग्रेस और न ही ममता बनर्जी सीएए में हस्तक्षेप करने की हिम्मत कर सकती हैं। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल को लेकर बीजेपी के लक्ष्य का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल से 35 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि पिछले लोकसभा ( 2019) के दौरान बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 42 में से 18 सीटें जीती थीं।

Delhi Liquor Policy Scam: नहीं कम हो रही के कविता और सीएम केजरीवाल की मुश्किलें, दिल्ली की अदालत ने इतने दिनों तक बढ़ाई हिरासत

ममता दीदी से पूछने आया हूं

गृहमंत्री ने कहा कि मैं ममता दीदी से पूछने आया हूं कि अगर बांग्लादेश से आए हिंदू और बौद्ध शरणार्थियों को भारत में नागरिकता मिल जाएगी तो उन्हें क्या दिक्कत होगी? अमित शाह ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल के लोग राज्य में घुसपैठ रोकना चाहते हैं तो उन्हें नरेंद्र मोदी को दोबारा भारत का प्रधानमंत्री बनाना होगा।

Iran president in Pakistan: कश्मीर मामले पर ईरानी राष्ट्रपति ने साधी चुप्पी, शहबाज शरीफ को किया नजर अंदाज

योग्य लोगों को नागरिकता का वादा

बता दें कि एक ओर बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में सीएए का इस्तेमाल कर योग्य लोगों को नागरिकता देने का वादा किया है। वहीं सीएम ममता बनर्जी ने वादा किया है कि वह केंद्र को पश्चिम बंगाल में सीएए और समान नागरिक संहिता लागू नहीं करने देंगी।