India News (इंडिया न्यूज़), Amit Shah, जम्मू: पटना में विपक्षी दलों की चल रही बैठक पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने निशाना साधा है। जम्मू में अमित शाह ने कहा कि आज पटना में फोटो सेशन चल रहा है। वे (विपक्ष) पीएम मोदी और एनडीए को चुनौती देना चाहते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 2024 में पीएम मोदी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर पीएम बनेंगे।
- जम्मू में कई योजनाओं की शुरुआत
- श्याम प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
- बालाजी के पास भी गए
अमित शाह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में नया कश्मीर बन रहा है आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का ‘बलिदान दिवस’ है। पूरा देश जानता है कि उन्हीं की वजह से बंगाल आज भारत के साथ है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया। उन्होंने कहा था कि ”एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे”
बालाजी के पास गए
अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के साथ जम्मू के तिरुपति बालाजी मंदिर में आर्शीवाद लिया। अमित शाह ने जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथी पर उन्हें पर श्रद्धांजलि दी।
कूटनीति की तारीफ
अमित शाह ने जम्मू में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि व्हाइट हाउस में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत “कूटनीति में मोदी सिद्धांत की सफलता” को दर्शाता है। पीएम मोदी को मिला सम्मान हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।
यह भी पढ़े-
- पटना में बोले राहुल गांधी, बीजेपी देश से हो जाएगी साफ, कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में
- अंदर साध्वी का शव, बाहर बंद था ताला, 5 करोड़ की जमीन पर था भू माफिया की निगाह