India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah Slams Kharge: अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने बेवजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य मामले में घसीटा है। अमित शाह ने सोमवार (30 सितंबर) को एक्स पर लिखा कि खड़गे की टिप्पणी से पता चलता है कि कांग्रेस के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कितनी नफरत और डर है, वे लगातार उनके बारे में सोचते रहते हैं। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 29 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में एक चुनावी रैली के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से हट नहीं जाते। अब इस बयान पर सियासी बवाल मच गया है।

अमित शाह ने एक्स पर बोला हमला

केंद्रीय गृह मंत्री ने एक्स पर लिखा कि कल कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने भाषण में खुद अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में अनावश्यक रूप से घसीटते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे। इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे लगातार उनके बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि श्री खड़गे जी के स्वास्थ्य के लिए मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे लंबे समय तक स्वस्थ रहें। वे कई वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें।

नसरल्लाह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मारी एंट्री! हिजबुल्लाह चीफ का क्यों और किसने लिया नाम?

पीएम मोदी ने फोन कर खड़गे का जाना था हाल

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खड़गे की तबीयत बिगड़ गई थी। हालांकि कुछ देर आराम करने के बाद उन्होंने फिर से रैली को संबोधित किया। खड़गे की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।

वॉट्सऐप पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में FIR दर्ज, नोडल अधिकारी और डायरेक्टर्स के नाम भी शामिल