Amit Shah Rally: अमित शाह की मिथिलांचल रैली पर बिहार में सियासत तेज, जेडीयू ने दागे कई सवाल

India News  (इंडिया न्यूज),Amit Shah Rally: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर  आज (16 सितंबर) बिहार के मधुबनी और अररिया जिलों के दौरे पर आ रहे हैं। एक साल में अमित शाह का ये छठा बिहार दौरा है। इस एक दिवसीय बिहार दौरे में अमित शाह मिथिलांचल के झंझारपुर में बीजेपी की जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद जनसभा को संबोधित करने के दौरान अररिया में LPAI के जोगबनी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर नवनिर्मित आवासीय भवनों का उद्घाटन एवं एसएसबी के बथनाहा में नवनिर्मित आवासीय भवनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

दरअसल, जेडीयू ने रैली का विरोध करते हुए शोसल मीडिया के माध्यम कई सवाल दागे हैं। जेडीयु के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने एक सभा के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक जुमला पार्टी है। जुमलेबाजी का प्रमाण देते हुए जेडीयू के ट्वीटर हैंडल से दरभंगा एम्स और हर-घर, नल-जल योजना पर निशाना साधा।

 

किन-किन सीटों पर बीजेपी की नजर

अमित शाह अपनी रैली से मिथिलांचल की 5 लोकसभा सीटें- झंझारपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल और मधेपुरा पर निशाना साधेंगे। इन 5 में से तीन सीटें झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा वर्तमान में जेडीयू के पास है, जबकि दरभंगा और मधुबनी में बीजेपी के सांसद हैं। वहीं झंझारपुर की रैली का असर मिथिलांचल के 30 विधानसभा सीटों पर भी पड़ेगा। बता दें कि एनडीए गठबंधन में झंझारपुर लोकसभा सीट हमेशा से जेडीयू के हिस्से रही है। बीजेपी यहां बस एक बार चुनाव जीती है। 2014 में बीजेपी के वीरेंद्र कुमार चौधरी यहां से जीतने में कामयाब हुए थे। इस बार पार्टी झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 बार के विधायक और राज्य के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र के बेटे नीतीश मिश्र को झंझारपुर लोकसभा से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

ALSO READ: Popular Global Leaders: दुनिया में भारत का बोलबाला, फिर से PM मोदी बनें मोस्ट पॉपुलर ग्लोबल लीडर

Itvnetwork Team

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago