Amit Shah’s Kashmir Visit
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 1 बजे जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे। वे अमित शाह जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटने के बाद पहली बार श्रीनगर आ रहे हैं। वे यहां 3 दिन तक रहेंगे और कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे एवं कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 3 दिन के दौरे के पहले दिन आज अमित शाह श्रीनगर पहुंचेंगे फिर अगले दिन जम्मू का दौरा करेंगे। अमित शाह का यह दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल में घाटी में कई आतंकी घटनाओं में आम लोगों की मौत हुई है।
हालांकि सेना ने कश्मीर में आतंकियों के सफाया के लिए आपरेशन आलआउट चलाया हुआ है। इसके अलावा पुंछ और राजौरी में आतंकियों के खिलाफ बड़े आपरेशन चलाए जा रहे हैं। पिछले 15 दिनों में कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ 11 मुठभेड़ों में 17 आतंकी मारे गए हैं। हालांकि हमारे 9 जवान भी शहीद हुए हैं।
अमित शाह अपने इस दौरे से आतंकियों को करारा संदेश भी देना चाहते हैं। वहीं उन्होंने सुरक्षाबलों को आतंकियों को के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 3 दिन के दौरे के पहले दिन आज वे दोपहर लगभग 1 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे, फिर अगले दिन जम्मू का दौरा करेंगे। जानिए अगले 3 दिन अमित शाह के कार्यक्रम
अमित शाह पहले दिन यानि आज श्रीनगर और शारजाह के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन करेंगे। पिछले महीने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस उड़ान की घोषणा की थी। गृह मंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अलग-अलग राजनैतिक दलों के डेलिगेशन, कश्मीर ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन, हाउस बोट एसोशिएशन, कश्मीर चैंबर्स आॅफ कॉमर्स, सुरक्षा एजेंसियों और कश्मीर सरकार के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग के एजेंडे में कश्मीर का विकास प्रमुख मुद्दा होगा।
इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश में नागरिकों की हत्या में मारे गए लोगों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे। उसके बाद जमीनी स्थिति की समीक्षा के लिए यूनिफाइड कमांड की बैठक की अध्यक्षता करने का कार्यक्रम है। वहीं कल यानि रविवार को अमित शाह जम्मू में एक रैली को संबोधित करेंगे। 3 दिवसीय दौरे के अंतिम दिन यानि 25 अक्टूबर को अमित शाह श्रीनगर के SKICC में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा डल झील के पास आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…