सदी के महानायक अमिताभ बच्चनका 80वां जन्मदिन 11 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है, बिग बी के बर्थडे के मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने बर्थडे विश किया है। अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए शाहरुख और सुनील सहित इन फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट जारी किए है।
शाहरुख और सुनील ने दी जन्मदिन की बधाई
अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन को लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान ने मगंलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है शाहरुख इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के साथ एक दूसरे को करते हैं प्यार हम गाना गाते दिखाई दे रहे हैं।
इसके अलावा सुनील शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर बिग बी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है कि- आप जहां खड़े हुए, हमारी लाइन वहीं से शुरू हुई है, आपको जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, ऐसे ही मुस्कुराते रहिए, हमें और हमारी आने वाली पीढ़ियों के ऐसे ही प्रेरित करते रहें।
ये भी पढ़े- Amitabh Bachchan Birthday: 80 साल की उम्र में भी फिल्मों की लगी है लंबी लाइन, लिस्ट में ये फिल्में शामिल