India News (इंडिया न्यूज), Bettiah DEO Raid: बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी चल रही है। गुरुवार (23 जनवरी, 2025) की सुबह छापेमारी करने पहुंची। यह छापेमारी बिहार के कई अन्य जिलों में की जा रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। इसी शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी करने के लिए पटना से सुबह-सुबह टीम पहुंची थी। सुबह-सुबह की गई इस कार्रवाई से जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
भारी मात्रा में नकदी बरामद
पटना से पहुंची विजिलेंस की टीम सुबह से ही बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के किराए के मकान में छापेमारी कर रही है। शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण से पूछताछ भी की गई है। मौके से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। पैसों की गिनती करने के लिए विजिलेंस की टीम ने स्थानीय पुलिस से नोट गिनने की मशीन मंगवाई। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, रजनीकांत प्रवीण तीन साल तक बेतिया में डीईओ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास से बरामद रकम एक करोड़ से ज्यादा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
छापेमारी खत्म होने पर ही आएगा आधिकारिक बयान
छापेमारी खत्म होने के बाद ही आधिकारिक तौर पर बताया जा सकेगा कि क्या मिला है। बताया जा रहा है कि, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण करीब तीन साल से बेतिया में डीईओ के पद पर पदस्थापित हैं। अन्य ठिकानों से क्या मिला है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार मोहल्ले में यह छापेमारी चल रही है। मुफस्सिल थाना प्रभारी अभिराम सिंह खुद नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंचे थे। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। वहीं बेतिया के अलावा अन्य ठिकानों पर की जा रही छापेमारी में क्या मिला है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. फिलहाल इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
नकदी बरामदगी का वीडियो हुआ वायरल
इस दौरान सोशल मीडिया पर इस छापेमारी से जुड़ी हुई कई वीडियो सामने आई है। जिसमें पुलिस कर्मी नोट गिनने वाली मशीन ले जा रहे हैं। तो वहीं एक अन्य वीडियो पर बिस्तर पर 500, 200, 100 के नोटों की ढेर सारी गड्डी देखने को मिल रही है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इस छापेमारी से जुड़ी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।