इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Amrit Udyan Opening Date)राष्ट्रपति भवन स्थित अपनी खूबसूरती के लिए  देश मे ही नहीं, दुनियाभर के लोगों के बीच मशहूर मुगल गार्डन का नाम बदलने के बाद से आम जनता इसके खुलने का इंतजार कर रही है। उनके लिए खुशी की बात है दरअसल, राष्ट्रपति भवन से मिली जानकारी के मुताबिक, कल यानी 31 जनवरी से 26 मार्च तक आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा, यहां दर्शक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक यहां घूम सकते हैं। साथ ही बता दें  राष्ट्रपति भवन में कुल 5 गार्डन या उद्यान हैं, जिनका नाम ‘हर्बल गार्डन’, ‘बोंजाई गार्डन’, ‘सेंटर लॉन’, ‘लांग गार्डन’ और ‘सर्कुलर गार्डन’ था, जिनका नाम बदल कर अब अमृत उद्यान कर दिया गया है। इस उद्यान को साल में एक बार जनता के लिए खोला जाता है।

समय बचाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करें

अमृत उद्यान देखने के लिए आप अपना स्लॉट ऑनलाइन पहले से बुक कर सकते हैं। बुकिंग करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
https://rashtrapatisachivalaya.gov.in  या  https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx
लेकिन अगर आप ऑनलाइन पहले से बुकिंग नहीं किए है तो, आपको राष्ट्रपति भवन के प्रवेेश द्वार से प्रवेश मिलेगा, जिसे राष्ट्रपति भवन के गेट नं. 12 स्थित काउंटर पर या स्वयं सेवा कियोस्क से प्रवेश मिल सकता है।

Also Read: भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में खेलो इंडिया का आज होगा शुभारंभ