Amritpal Singh: पंजाब के कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह पिछले सात दिनों से कानून के हाथों से फरार चल रहे हैं। पंजाब पुलिस लगातार उसे ढूढ़ने की कोशिश कर रही है। इस बीच खबर आई है कि अमृतपाल पंजाब छोड़कर दिल्ली भाग आया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस भी अमृतपाल को लेकर अलर्ट हो गई है।
सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल बस के अलावा किसी अन्य वाहन के जरिए दिल्ली बॉर्डर में घुसा है। इसके लिए शुक्रवार को पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने साथ मिलकर ISBT बस अड्डे की छानबीन की। हालांकि अभी तक अमृतपाल या उसके सहयोगी पप्पलीप्रीत का कोई सुराग नहीं मिला है। ये भी नहीं क्लियर हुआ है कि दोनों दिल्ली आए भी थे या नहीं।
बताया जा रहा है हरियाणा में एक महिला ने अमृतपाल को अपने घर में जगह दी थी। अमृतपाल को अपने घर में पनाह देने वाली महिला बलजीत कौर ने इस संबंध में बताया कि, “मैं अमृतपाल को नहीं जानती थी, पप्पलप्रीत को जानती हूं। उससे इंस्टाग्राम के जरिए परिचय हुआ था। वहीं रात में अमृतपाल को लेकर मेरे घर आया था। दोनों ने खाना भी खाया था।” महिला ने कहा, जब अमृतपाल ने नकाब हटाया तो मैंने चेहरा देखा था और मैं पहचान गई।
महिला ने आगे बताया, “अमृतपाल ने मेरा फोन इस्तेमाल किया। अगले दिन वो सुबह जल्दी उठा था। वह घर में ही रहा जबकि पप्पलप्रीत बाहर टहलने गया था। इसके बाद करीब 1:30 बजे दोनों घर से निकल गए और उसने ये नहीं बताया कि वह कहां जा रहे हैं। जाने से पहले अमृतपाल ने मेरे मोबाइल में कुछ सर्च किया। महिला ने आगे कहा कि अमृतपाल के जाने के बाद उसे पता चला कि वह फंस गई है। इस दौरान अमृतपाल ने पगड़ी पहन रखी थी और उसका चेहरा ढंका हुआ था।
बता दें अमृतपाल ने बलजीत कौर के फोन से जिसको कॉल किया था उसका नाम सुक्खा बताया जा रहा है। पंजाब पुलिस ने सुक्खा को हिरासत में ले लिया है। सुक्खा अमृतसर का रहने वाला है और फिलहाल मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा था। पुलिस ने इस मामले में अब तक 207 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, आगे की रणनीति को लेकर होगी चर्चा
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Bypass: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले को 4 से 6…
Urvashi Rautela On Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान के साथ जजों हुआ वो…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को रोजाना 3,000…
Crime News: बदलापुर ईस्ट के रहने वाले रवि ने बताया कि 10 जनवरी को उसने…
Pragati Yatra Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान दिए गए…
Benefits of Jamun in Diabetes: 300 पार पहुंच चुके डायबिटीज का ऐसा चमत्कारी उपाय की…