Amritpal Singh in Rajasthan: खालिस्तानी समर्थक व वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं अब खबर आ रही है कि अमृतपाल सिंह राजस्थान में छिपा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में संगरिया इलाके के एक गांव में अमृतपाल के छिपे होने की खबर मिली है। 27 दिन से वह पंजाब पुलिस को चकमा दे रहा है।

पुलिस ने इन जिलों में शुरू की सर्चिंग

राजस्थान पुलिस ने इस सूचना के मिलने के बाद हनुमानगढ़ और उससे सटे 4 अन्य जिलों- बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और जैसलमेर में सर्चिंग शुरू कर दी है। वहीं खबर मिलने के बाद पंजाब पुलिस की टीमें भी राजस्थान पहुंच गई हैं। पुलिस अधिकारी ने फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं साझा की हैं। पुलिस मुख्यालय में एक ब्रीफिंग के दौरान DGP उमेश मिश्रा ने कहा, “हम कामयाबी के करीब हैं।”

पपलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद से सरेंडर की खबरें

बता दें कि उसके साथी पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही अमृतपाल सिंह के श्री हरमंदिर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब या श्री दमदमा साहिब में सरेंडर करने की खबरें सामने आ रही हैं। इन तीनों तख्तों पर इन खबरों के बाद सुरक्षा  बढ़ा दी गई है।

क्या है मामला

अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ इसी साल फरवरी में अजनाला थाने में हमला किया था। जिसके बाद से पंजाब पुलिस उसकी गिरफ्तारी की योजना बना रही थी। अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने 18 मार्च को 7 जिलों की पुलिस टीम बनाई थी। उसके पीछे 50 से ज्यादा पुलिस की गाड़ियां थीं। पुलिस ने नाका भी लगाया, उसे रोकने की कोशिश की, लगातार उसका पीछा भी किया। इसके बावजूद भी अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।

Also Read: ‘सब मेरी वजह से हुआ असद की मिट्टी में…’, बेटे के एनकाउंटर के बाद अब अतीक की ये है इच्छा