India News (इंडिया न्यूज), Amritpal Singh: पंजाब के खडूर साहिब से सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है। सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर मानसून सत्र में शामिल होने की इच्छा जताई है। संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। अमृतपाल सिंह ने 5 जुलाई को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान कुल 542 नवनिर्वाचित सांसदों में से 539 ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। वहीं अमृतपाल सिंह जेल में रहने के कारण सत्र के दौरान शपथ नहीं ले सके। नए सांसद को 60 दिनों के भीतर शपथ लेनी होगी, अन्यथा सदस्यता जा सकती है।
बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 में खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह जीरा को 1 लाख 97 हजार 120 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी। अमृतपाल सिंह को 4 लाख 4 हजार 430 वोट मिले थे, जबकि कुलदीप जीरा को 2 लाख 7 हजार 310 वोट मिले थे। वहीं, इस सीट पर आम आदमी पार्टी के लालजीत सिंह भुल्लर 1,94,836 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।
बता दें कि पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की जेल में बंद हैं। बता दें कि इससे पहले असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में एनएसए के तहत नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह और 9 अन्य की हिरासत 19 जून को एक साल के लिए बढ़ा दी गई थी। ये सभी पिछले साल मार्च से जेल में हैं। ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उनके तीन साथियों की हिरासत 24 जुलाई को खत्म होनी थी। जबकि छह अन्य साथियों की हिरासत 18 जून को खत्म होनी थी।
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…