देश

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष लिखी चिट्ठी, जानें क्या है मामला?

India News (इंडिया न्यूज), Amritpal Singh: पंजाब के खडूर साहिब से सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है। सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर मानसून सत्र में शामिल होने की इच्छा जताई है। संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। अमृतपाल सिंह ने 5 जुलाई को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान कुल 542 नवनिर्वाचित सांसदों में से 539 ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। वहीं अमृतपाल सिंह जेल में रहने के कारण सत्र के दौरान शपथ नहीं ले सके। नए सांसद को 60 दिनों के भीतर शपथ लेनी होगी, अन्यथा सदस्यता जा सकती है।

खडूर साहिब सीट से जीत दर्ज की

बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 में खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह जीरा को 1 लाख 97 हजार 120 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी। अमृतपाल सिंह को 4 लाख 4 हजार 430 वोट मिले थे, जबकि कुलदीप जीरा को 2 लाख 7 हजार 310 वोट मिले थे। वहीं, इस सीट पर आम आदमी पार्टी के लालजीत सिंह भुल्लर 1,94,836 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

Modi 3.0 Budget: मध्यम वर्ग को रिझाना, सहयोगियों को खुश रखना, जानें मोदी सरकार को इस बजट में क्यों सावधानी से चलना होगा

जेल में बंद है अमृतपाल

बता दें कि पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की जेल में बंद हैं। बता दें कि इससे पहले असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में एनएसए के तहत नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह और 9 अन्य की हिरासत 19 जून को एक साल के लिए बढ़ा दी गई थी। ये सभी पिछले साल मार्च से जेल में हैं। ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उनके तीन साथियों की हिरासत 24 जुलाई को खत्म होनी थी। जबकि छह अन्य साथियों की हिरासत 18 जून को खत्म होनी थी।

Donald Trump: अमेरिकी अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ वर्गीकृत दस्तावेजों के मामले को किया खारिज, कहा कि सत्तारूढ़ अभियोजक ‘गैरकानूनी रूप से नियुक्त’ था

Raunak Pandey

रौनक पांडे बिहार की माटी से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता को सीख और समझ रहे हैं. पिछले 1.5 साल से डिजिटल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर सक्रिय हैं। अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय राजनीति पर लिखना पसंद है.

Recent Posts