India News (इंडिया न्यूज),Amul milk price:अमूल ने अपने गोल्ड, ताजा और टी स्पेशल दूध के 1-लीटर पैक की कीमत में 1 रुपये की कटौती की है। यह कटौती केवल 1-लीटर पैक पर लागू होगी। 1-लीटर अमूल दूध पैक की कीमत में कटौती की खबर गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCMMF) के प्रबंध निदेशक जयन मेहता ने दी।
कीमतों में बदलाव के बाद, अमूल गोल्ड दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 66 रुपये से घटकर 65 रुपये हो जाएगी। अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 62 रुपये से घटकर 61 रुपये हो जाएगी। इसी तरह, अमूल ताजा दूध की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से घटकर 53 रुपये हो जाएगी।
इससे पहले जून 2024 में अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे। अमूल द्वारा दूध के दाम में इतनी ही बढ़ोतरी करने के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
युवक ने मां की उम्र की महिला से किया दुष्कर्म, आधी रात को घर में घुसा; दिया वारदात को अंजाम