बेंगलुरू: एक इंजीनियरिंग छात्र को फेसबुक पर पोस्ट करने पर मिली पांच साल की सजा. छात्र ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले को लेकर अपमानजनक पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया था, बेंगलुरु के कचरकनहल्ली का रहने वाला 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र जिसे पुलवामा हमले का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया। छात्र को पांच साल की सजा सुनाई गई है, साथ ही 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।
फैज राशिद नाम के इंजीनियरिंग छात्र ने 14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा हमले को लेकर फेसबुक पर बेहद अपमानजनक पोस्ट शेयर किया. यह हरकत किसी अनपढ़ आदमी ने नहीं बल्कि एक तीसरे सेमेस्टर के इंजीनियरिंग छात्र ने की है. 20 वर्षीय फैज राशिद, बेंगलुरु के कचरकनहल्ली का रहने वाला है. राशिद फेसबुक पर पुलवामा हमले का जश्न मना रहा था। उन शहीदों का जश्न मनाया गया, जिन्होनें देश के लिए कुर्बानी दी. बता दें कि राशिद ने सिर्फ काथित तौर पर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने के लिए नया फेसबुक अकाउंट बनाया था। पोस्ट के सामने आते ही सीसीबी ने राशिद को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। वही केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने सोमवार को बताया कि बेंगलुरु के कचरकनहल्ली निवासी फैज रशीद की फरवरी 2019 में गिरफ्तारी के बाद जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद से वह जेल में है।
साल 2019 में हुए आत्मघाती बम हमले में हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस घाटना पर इंजीनियरिंग के छात्र का जश्न मनाने पर कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए, फैज राशिद को पांच साल जेल की सजा सुनाने के साथ-साथ 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि विशेष अदालत के न्यायाधीश सीएम गंगाधारा ने कहा कि जुर्माना न भरने की दशा में दोषी को यूएपीए के तहत छह महीने की और सजा काटनी होगी।
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…