India News(इंडिया न्यूज), Anant Ambani Wedding: अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध गए हैं, जिसमे जाने माने हस्ती उनकी शादी में शामिल हुए, वहीं इसी बीच आज मंगलवार को मुंबई पुलिस ने एक 32 साल के इंजीनियर को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बम की धमकी से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया है। इससे पहले ही मुंबई पुलिस ने अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में संभावित बम की धमकी से संबंधित एक सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में जांच शुरू कर दी थी।

पत्नी में हो ये आदतें तो नर्क बन जाएगी आपकी शादी, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति

इंजीनियर ने किया था पोस्ट

यह सोशल मीडिया पोस्ट @FFSFIR नामक एक यूजर ने किया था, जिसने एक विघटनकारी परिदृश्य का सुझाव दिया था कि अगर अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बम फटा, तो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था उलट जाएगी। बता दें कि, X (पूर्व में ट्विटर) पर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “मेरे दिमाग में एक बेशर्मी भरा विचार आया कि अगर अंबानी की शादी में बम फटा, तो आधी दुनिया उलट जाएगी। एक पिन कोड में खरबों डॉलर।”

एक नागरिक द्वारा दी गई सूचना के बाद जब पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट देखा, तो उन्होंने बम की धमकी को एक अफवाह माना, लेकिन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शादी समारोह के अंदर और आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए।

‘मैं Captain Anshuman Singh की पत्नी नहीं हूं’, शहीद की विधवा पर ससुराल के आरोपों के बाद छिड़ा नया विवाद