होम / Anantnag Encounter: कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी, ड्रोन से रख रहे है नजर, रॉकेट लॉन्चर के जरिए नष्ट कर रहे आतंकी ठिकाना

Anantnag Encounter: कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी, ड्रोन से रख रहे है नजर, रॉकेट लॉन्चर के जरिए नष्ट कर रहे आतंकी ठिकाना

Shubham Pathak • LAST UPDATED : September 16, 2023, 6:44 am IST

India News(इंडिया न्यूज),Anantnag Encounter: कश्मीर के अनंतनाग जिले में छुपे आतंकियों की अब खैर नहीं। अब उनके बचने का भी कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। इंडिया न्यूज डिजिटल के संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, कश्मीर में सेना अब इन आतंकियों को चुन-चुन कर मारने के लिए अभियान स्टार्ट कर चुकी है। जहां पहाड़ी इलाके के जंगलों में छुपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सेना ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। इतना ही नहीं अब रॉकेट लॉन्चर से भी आतंकवादियों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। जिसके बारे में अधिकारियों का कहना है कि, आतंकवादियों को पकड़ने के लिए चल रहा यह अभियान तीसरे दिन भी जारी है।

भारतीय सेना के ताबड़तोड़ हमले

इंडिया न्यूज डिजिटल के संवाददाता की माने तो ड्रोन से देखने में ऐसा साफ-साफ देखा जा सकता है कि, आतंकी हमले के बाद अपनी जान बचाकर भाग रहे है। वैसे सुत्रों की माने तो भारतीय सैनिकों के हमले से अभी तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। वहीं बाकी के आतंकी लुप्त से हो गए है। जिसके बाद अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि, हो सकता है कि भारतीय सेना द्वारा किए जा रहे ताबड़तोड़ हमले में एक से ज्यादा आतंकी मारे गए हो।

पहाड़ों के गुफे में छिपे हो सकते है आतंकी

इसके साथ हीं इंडिया न्यूज डिजिटल के संवाददाता से मिली जानकारी ये बातें भी सामने आ रही है कि, अगर आतंकी हमले में मारे ना गए हो तो पहाड़ों में बने एक प्राकृतिक गुफा में छिपे हुए हैं। जिसके बाद अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टरों को गडोले के जंगलों के ऊपर मंडराते देखा गया क्योंकि सेना और पुलिसकर्मियों ने इलाके के चारों ओर कड़ी घेराबंदी कर रखी है. पूरे दिन गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहींहै।

लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेर- पुलिस

गुरुवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ये दावा किया कि, जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ‘घेर’ लिया है, जहां सुरक्षा बल के चार जवान – 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, पुलिस उपाधीक्षक हुमायू भट्ट और एक सैनिक – बुधवार को मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

जवान शहीदों की शहादत का बदला

बता दें कि, बीते बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन सैन्य अधिकारी और एक जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद अधिकारियों ने कहा, ‘ड्रोन से की जा रही निगरानी के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छुपने की जगह पर मोर्टार के गोले दागे हैं। इसके साथ ही खबर ये भी सामने आ रही है कि, सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है। कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक और डीएसपी हुमायूं भट्ट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस अभियान के दौरान अपने जीवन का बलिदान कर दिया. हमारी सेनाएं उजैर खान सहित लश्कर के दो आतंकवादियों को घेरने के लिए अटूट संकल्प के साथ डटी हुई हैं.”

ये भी पढ़े

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Pune: पोर्श दुर्घटना में पुणे के किशोर को निबंध लिखने की शर्त पर जमानत, टक्कर में 2 की मौत-Indianews
ED: AAP को 2014 से 2022 के दौरान अमेरिका, कनाडा सहित कई देशों से मिले 7.08 करोड़ रुपये का फंड-Indianews
Gauahar Khan नहीं डाल पाईं वोट, चुनाव प्रबंधन के खिलाफ जाहिर किया गुस्सा, पोस्ट शेयर कर बताया मामला -Indianews
लोकसभा इलेक्शन के बीच Kamal Haasan ने Hindustani 2 से रिलीज किया नया पोस्टर, फैंस को दिया ये खास मैसेज -Indianews
US Mass Shooting: अमेरिका के एलिस स्क्वायर में हुई गोलीबारी, 11 लोग घायल
Heatwave: भीषण गर्मी के कारण इन राज्यों में स्कूल को किया गया बंद, देखें-Indianews
Supreme Court: इन आपराधिक कानूनों पर SC ने सुनवाई से किया इनकार, लागू करने से रोकने संबंधी याचिका खारिज
ADVERTISEMENT