इंडिया न्यूज, असम: 
शनिवार को असम के नगांव ज‍िले के बटाद्रबा थाना में आक्रोशित भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की और आगजनी कर दी। मिली जानकारी के अनुसार थाना पूरी तरह जलकर राख हो चुका है। थाने पर अचानक हुए भीड़ के हमले में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने बत्तख और 10 हजार रुपए नहीं देने पर एक ग्रामीण को मार डाला। पुलिस हिरासत के दौरान एक व्यक्ति की कथित तौर पर मौत हो गई, जिसके बाद गुस्‍साई भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया।

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक थाने पर हुए भीड़ के हमले की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया। नगांव के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया है क‍ि “मामले की जांच कर रहे हैं, जो भी इस घटना में जुड़ा हुआ है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस ने हिरासत में ग्रामीण की मौत के आरोप को गलत बताया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

ये भी पढ़े : सत्रहवीं शताब्दी की किताब में दूसरी दुनिया का ज़िक्र, 1.94 से 2.91 लाख रुपए होगी नीलामी की कीमत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube