India News (इंडिया न्यूज़), Suhaildev Superfast Express: आनंद विहार से गाजीपुर जाने वाली सुहेलदेव सुपरफास्ट ट्रेन में पावर कट हो जाने से यात्री भड़क गए। दिल्ली के आनंद विहार से यात्री गाजीपुर जाने वाली सुहेलदेव सुपरफास्ट ट्रेन में सवार हुए। जिसके बाद ट्रेन अपने तय समयानुसार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के लिए रवाा हो गई। ट्रेन के थोड़ी दूर जाते ही उसकी बत्ती गुल हो गई। ट्रेन का पावर फेलियर होने की वजह से AC भी ठप हो गई। जिसके बाद उमस के कारण लोगों का पारा हाई हो गया।
ट्रेन में पावर फेलियर के बाद बच्चे और महिलाओं का गर्मी से बुरा हाल हो गया। उमस और गर्मी की वजह से B1 और B2 कोच के पैसेजंर्स झल्ला रहे थे। ऐसे में उन्हें ट्रेन का TTE दिख गया। जिसके बाद यात्रियों ने अपना सारा गुस्सा TTE पर ही निकाल दिया। ट्रेन में पावर कट होने की वजह से यात्रियों ने जमकर उत्पात मचाया और TTE को पकड़कर टॉयलेट में बंद कर दिया।
मामला बढ़ने के बाद मौके पर रेलवे पुलिस बल के जवान और ट्रेन का स्टाफ पहुंचा। जिसके बाद मामला को शांत कराने की कोशिश की गई। रेलवे अधिकारियों ने मामला बढ़ने पर देर रात इसका संज्ञान लिया और तुरंत कर्मचारियों को पावर कट सही करवाने के निर्देश दिए।
बता दें कि टुंडला रेलवे स्टेशन पर रात करीब 1 बजे ट्रेन रुकी। जिसके बाद इंजीनियर्स की टीम ट्रेन के कोच में हुए पावर कट की वजह तलाशने लगी। सुहेलदेव सुपरफास्ट ट्रेन में इस खराबी के आने से यात्रियों को काफी समस्या हुई। खबर के मुताबिक करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन टुंडला रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही थी। जिसके बाद पावर फेलियर की वजह का पता करने के चलते भी ट्रेन काफी लेट हो गई। ऐसे में अब ये ट्रेन अपने समय से करीब 5 घंटे की देरी से चल रही है।
Also Read:
Jayalalithaa Love Story: फिल्म इंडस्ट्री में बड़े-बड़े सितारे एक फिल्म के लिए लाखों-करोड़ों रुपए चार्ज…
India News UP(इंडिया न्यूज),UP ByPoll: CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि BJP के लिए चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), Army reinstatement: बिहार के दानापुर स्थित टिटोरियल आर्मी की बहाली प्रक्रिया…
Shahjahan Married His Own Daughter: जहांआरा, शाहजहां की सबसे बड़ी बेटी थीं और मुमताज महल…
India News (इंडिया न्यूज), Captain PC Gupta: मध्य प्रदेश में इंदौर के प्रशासनिक और सामाजिक…
Palak Tiwari और Ibrahim Ali Khan ने अपने रिश्ते पर लगाई मुहर? मालदीव वेकेशन पर…