India News (इंडिया न्यूज), Aniruddhacharya Interview With India Newsकथावाचक अनिरुद्धाचार्य का इंडिया न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू हुआ। जिसके अंदर उन्होंने कई विचारों को सामने रखा जो सोशल मीडिया पर आए दिन उनके बारे में वायरल होते रहते हैं। इंडिया न्यूज़ के एंकर आदित्य चौहान द्वारा पूछे गए सवालों का कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बेबाकी से जवाब दिया। जिसमें जब उनसे पूछा गया कि उन्हें वेस्टर्न कपड़ों से किस तरह की आपत्ति है। तो अनिरुद्धाचार्य ने अपने जवाब को उनके सामने रखा।

  • इंडिया न्यूज़ के साथ अनिरुद्धाचार्य का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
  • वेस्टर्न कपड़ों पर दिया बयान

अनिरुद्ध आचार्य ने वेस्टर्न कपड़ों पर दिया अपना बयान

बता दे कि जब आदित्य चौहान द्वारा पूछा गया कि आपको महिलाओं के वेस्टर्न कपड़ों से क्या परेशानी है? तो अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि कपड़े किस लिए पहने जाते हैं। कपड़े तन ढकने के लिए पहने जाते हैं और जब आप तन धक ही नहीं रहे तो कपड़े पहनने का क्या अर्थ बनता है। अगर आप कपड़े पहनते हैं तो इसका अर्थ है कि आप अपने तन को ढकना चाहते हैं ना कि दिखाना। जो लोग दिखाना चाहते है वे ना पहले।

क्या होते है Burnout के लक्षण? अगर ऑफिस में आप भी अनुभव करें ये चीजें तो हो जाएं सावधान

क्या महिलाओं का ड्रेस कोड तय करेंगे साधु संत?

इस इंटरव्यू के माध्यम से एक सवाल और उठना है जिसमें यह कहना उचित होगा कि क्या अब महिलाओं के कपड़ों को साधु संतों द्वारा तय किया जाएगा? जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले काफी समय से साधु संत कपड़ों को लेकर काफी ज्यादा बयान देते हैं। जिसमें वह कहते हैं कि मंदिर में जाने के लिए किस तरह के वस्त्र उचित रहेंगे और भारतीय महिलाओं को किस तरह के वस्त्र पहनना चाहिए लेकिन सवाल अभी भी वही है कि आखिर उनकी बनाए इन नियमों को कितने लोग सुन रहे हैं और कितने लोग मान रहे हैं?

‘तुम्हारे बाप दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे…’ किस बात पर इतना भड़क गए Javed Akhtar?