India News(इंडिया न्यूज), Aniruddhacharya: अनिरुद्धाचार्य जी जो कथा वाचक हैं साथ ही वे युवाओं को अध्यात्म के रास्ते पर आगे बढ़ाने, और मोटिवेशन देने का काम भी करते हैं। सोशल मीडिया पर भी अनिरुद्धाचार्य युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। वहीं, अनिरुद्धाचार्य जी हर बात को बेबाकी से कहते हैं। अनिरुद्धाचार्य जी ने इंडिया न्यूज से बात किया जहां उन्होने नव-विवाहित जोड़े के हनीमून जाने पर अपने विचार व्यक्त किये। आखिर क्या बोले महाराज…..
जब इंडिया न्यूज़ के रिपोर्टर ने नव-विवाहित के हनीमून पर आपत्ति को लेकर बाबा से सवाल किया तो वह बोलते हैं, ”हमें जोड़े के हनीमून पर जाने से कोई आपत्ति नहीं! आपत्ति हैं तो वो हैं उनके शादी पूरी होते ही चले जाने से। शादी कीजिये लेकिन उसके बाद सबसे पहले अपने भगवान और कुल देवता को तो पूज लीजिये। हनीमून पर जाना गलत नहीं लेकिन अपनी परम्पराओं को भूल जाना भी सही नहीं।
जब बात उठती हैं हनीमून पर जाने वाले लोगो के संस्कारो और उनके संस्कारी होने पर तो महाराज इसका जवाब अपने ही अंदाज़ में देते नज़र आते हैं वह कहते हैं, कुलदेवता को पूजना या ये रीति-रिवाज हमने यानि अनिरुद्धाचार्य ने तो नहीं बनाए हैं? बल्कि अनिरुद्धाचार्य ने तो ये कहां हैं कि उन रीति-रिवाजो का पालन करो। आज की आधुनिकता इंसान में होना गलत नहीं लेकिन पहले अपने रीति-रिवाजो को तो संभल लीजिये।
देश Aniruddhacharya को वेस्टर्न कपड़ों पर आपत्ति क्यों? क्या अब साधु संत करेंगे ड्रेस कोड तय ?
हनीमून पर महाराज ने अबतक लोगो को गलत नहीं ठहराया लेकिन आजकल की युवा पीढ़ी का अपने रीति-रिवाजो को भूलते चले जाना भी महाराज की समझ से बहार ही नज़र आया उनका सन्देश केवल इतना हैं कि आज को निभाने के चक्कर में अपनी धरोहर पूर्वजो की दी सीख को ना भूलिए।
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…