India News (इंडिया न्यूज), Aniruddhacharya Interview With India News: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का इंडिया न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू हुआ। जिसके अंदर उन्होंने कई विचारों को सामने रखा जो सोशल मीडिया पर आए दिन उनके बारे में वायरल होते रहते हैं। इंडिया न्यूज़ के एंकर आदित्य चौहान द्वारा पूछे गए सवालों का कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बेबाकी से जवाब दिया। अब बात आई महिलाओ से ही आखिर महाराज को इतनी दिक्कतें क्यों? तो इसपर भी महाराज ने बड़े ही तरीके के साथ अपना जवाब दिया जिसपर वह कुछ ऐसा बोले……
जब महाराज से हमारे रिपोर्टर ने पूछा कि पुरुषो भी तो हस्ते-गाते, नाचते-झूमते हुए जाते हैं उसमें तो कोई आपत्ति नहीं तो फिर महिलाओ के ही नाचने से क्यों हैं आपत्ति? तो महाराज इसपर जवाब देते हैं कि नहीं हमारी नज़र में तो वो भी गलत हैं फिर चाहे बात पुरुष कि हो या महिला की दोनों को ही ये नहीं करना चाहिए। बल्कि आजकल तो महिलाये ही नाचती नज़र आ रही हैं। आप देख लीजिये कुछ भी उठाकर पुरुष तो ना के बराबर ही नज़र आएंगे।
क्यों हनीमून पर अनिरुद्धाचार्य को हैं बड़ी आपत्ति? जानें क्या बोले महाराज!
जब हमारे रिपोर्टर ने महाराज से पूछा कि इसमे आपत्ति क्या। आखिर शादी उनकी, विवाह उनका, इसमें अगर दुल्हन अपनी ख़ुशी ज़ाहिर कर भी रही हैं तो इसमें अनिरुद्धाचार्य जी को दिक्कत क्या हैं? इसमें महाराज ने भी बड़ी चतुराई से अपना जवाब देते हुए कहा कि अगर हम अपनी गाडी से कही भी जाते हैं 100 की स्पीड से जाते हैं 120 की स्पीड से जाते तो फिर सरकार को उसमे भला क्यों दिक्कत होती हैं बताइये?
Aniruddhacharya को वेस्टर्न कपड़ों पर आपत्ति क्यों? क्या अब साधु संत करेंगे ड्रेस कोड तय ?
इसमें हमारे रिपोर्टर साहब कहते हैं वह तो नियम के विरुद्ध हैं लेकिन भला शादी में नाचकर किसी ने क्या ही नियम तोड़ दिया? तो इसपर महाराज का जवाब आता हैं क्यों नहीं…..! इसमें भी तो उन्होंने कनूर तोडा प्रभु का कानून तोड़ा, परमेश्वर का कानून तोडा। क्या ये हमारी मर्यादा का उलंघन नहीं हैं। हमें सिखाया गया हैं बेटा विवाह करे बेटी विवाह करें लेकिन मर्यादा में रहकर करें।
गाड़ी का नियम, नियम हैं तो क्या हमारी परम्पराओ के कोई नियम कोई कानून नहीं हैं? आप स्पीड में गाड़ी चला रहे हैं वो गलत हैं लेकिन आप मंडप में परम्पराओं का उलंघन कर रहे हैं वो गलत नहीं? ये कैसे हुआ भई! क्या वो ओवर स्पीड नहीं!
Aniruddhacharya ने बताया शादी से पहले मिलने का फ़ॉर्मूला, इस चीज को ठहराया गलत
हमारे रिपोर्टर ने जब महिलाओ के ऊपर महाराज की लगने वाली पाबंदियों को भी ओवर स्पीड बताया तो इसपर महाराज कहते हैं, महिलाओं से ही पूछ लिया जाये मुझसे ना पूछा जाये। बल्कि ”महिलाये तो खुद कह देंगी कि ये क्या छोरी नाचती जा रही हैं दादी होती तो एक थप्पड़ लगा देती”
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…