INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) Girraj Sharma : पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर प्यार के खातिर एक ओर हिंदुस्तान आ गई तो वहीं दूसरी तरफ भारत की अंजू एक पाकिस्तानी युवक के प्यार में पड़ कर पाकिस्तान पहुंच गई हैं। जन्म से हिंदु रही अंजू अब मुस्लिम बन चुकी हैं। अब उनका नाम फातिमा है। बता दें कि अंजू ने पाकिस्तान में इस्लाम धर्म अपना लिया है। अगर अंजू की बात करें तो अंजू का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था। उसकी परवरिश एक हिंदू लड़की की तरह हुई थी। उसके पिता गया प्रसाद वर्मा ने अंजू के बड़े होते ही अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और वह गया प्रसाद वर्मा से गया प्रसाद थॉमस बन गए। अंजू की शादी भी एक कन्वर्टेड हिंदू परिवार में हुई थी। जिस कारण शादी के बाद अंजू भी ईसाई बन गईं। अंजू के दो बच्चे भी हैं।
शादी के लगभग 15 साल का समय बाद अंजू के दिल में एक पाकिस्तानी युवक नसरुल्ला के लिए प्यार जाग उठा। जिससे मिलने वह पाकिस्तान पहुंच गईं। बता दें कि अंजू की दोस्ती नसरुल्ला से सोशल मीडिया से हुई थी। नसरुल्लाह के प्यार में पागल अंजू अपना घर परिवार सब छोड़कर बिना बताए पाकिस्तान चली गई, अब पाकिस्तान से खबरें आ रही हैं कि अंजू ने पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया है, और इस्लाम धर्म को भी अपना लिया है और अब अंजू फातिमा बन गई है।
पाकिस्तान में अंजू के इस्लाम अपनाने और नसरुल्ला से दूसरा शादी करने पर उसके पिता गया प्रसाद थॉमस जोकि कन्वर्टेड हिंदू हैं, अंजू के लिए अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। पिता का कहना है कि उनकी बेटी अंजू अब उनके लिए मर चुकी है, वही देश की सरकार से अंजू को भारत वापस बुलाने के सवाल पर अंजू के पिता का कहना था कि अब हमारा उससे कोई रिश्ता नहीं है ना ही उसे भारत बुलाने की अब कोई जरूरत है। उसने जो किया है उसे भुगतने दो उसको वहीं पर मरने दो। अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस को अब अंजू के 2 बच्चों की परवरिश की चिंता भी सता रही है।
वहीं अंजू का जहां बचपन बीता उस बोना गांव के निवासी और अंजू के पड़ोसियों की बात करें तो अंजू के इस कदम पर ग्राम वासियों को भी खासा अफ़सोस है। गांव के लोगों का कहना है कि अंजू को ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसमें पूरे गांव की बदनामी हो रही है। पाकिस्तान हमारा दुश्मन मुल्क है, उस मुल्क से कोई भी रिश्ता रखना उचित नहीं है। यदि अंजू वापस गांव आती है तो गांव वाले क्या उसे अपनाएंगे, इस सवाल पर ग्रामीणों का कहना था कि अब अगर अंजू इस गांव में कभी आती भी है तो उसको अपनाने की बात तो दूर उसको गांव तक में नहीं घुसने दिया जाएगा। अंजू ने हमारे गांव की बदनामी करवाई है।
यह भी पढ़ें : Katihar Police Firing: कटिहार में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने की फायरिंग, दो लोगों की मौत
Russia North Korea Treaty: दुनिया में इस समय कई देशों के बीच जंग देखने को…
Biden-Trump Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। जिसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड…
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…