Sukesh Chandrashekhar: दिल्ली के एलजी को ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और चिट्ठी लिखकर दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है। दरअसल, ठग सुकेश ने खुद का और अपनी पत्नी का ट्रांसफर दिल्ली की जेल से बाहर देश की किसी और जेल में करने की मांग की है। सुकेश ने अपने वकील के जरिए 8 अक्टूबर और 5 नवंबर को एलजी को चिट्ठी लिखकर आम आदमी पार्टी, सत्येंद्र जैन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी। इन्हीं शिकायतों को आधार बनाकर सुकेश ने ट्रांसफर करने की मांग की है।
आपको बता दें कि एलजी को लिखी चिट्ठी में ठग सुकेश चंद्रशेखर के वकील की तरफ से कहा गया है कि “सर, सुकेश स्पेशल सेल की एफआईआर नंबर 208/2021 के एक मामले में दिल्ली की मंडोली जेल नंबर 14 वार्ड नंबर 1 में अंडर ट्रॉयल कैदी के तौर पर बंद है। इनके साथ ही सुकेश की पत्नी लीना मंडोली जेल नंबर 16 में बंद है। केजरीवाल, कैलाश गहलोत, सत्येंद्र जैन, आम आदमी पार्टी के खिलाफ मेरे क्लाइंट ने आपके दफ्तर में जो शिकायत करके सीबीआई जांच की जो मांग की है, उन्हें वापस लेने और ईओडब्ल्यू और ईडी में जो मैंने इन सभी के खिलाफ जो बयान दिए हैं। उन्हें वापस लेने के लिए लगातार धमकी और प्रेशर बनाया जा रहा है।”
बता दें कि इसके अलावा चिट्ठी में ये भी कहा गया कि मंडोली जेल में बंद सुकेश की पत्नी पर भी शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है, जेल के सीनियर अधिकारियों की तरफ से सुकेश की पत्नी को गालियां दी जाती हैं और सुकेश से शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जाता है। इस चिट्ठी में आगे दावा किया गया है कि 31 अगस्त को सुकेश के साथ सीआरपीएफ जवान ने मारपीट की, जिससे जेनिटल पार्ट में चोट आई और इस वजह से उसका इलाज चल रहा है और डॉक्टर ने उसे दर्द घटाने के लिए स्कॉर्टल स्पोर्ट पहनने की सलाह दी है।
जानकारी दे दें कि वकील अशोक कुमार सिंह ने चिट्ठी में लिखा है कि “7 नवंबर को लीगल केस में मैं सुकेश के काउंसिल होने के नाते उससे मंडोली जेल में मिलने गया था जहां उसने अपनी ये प्रार्थना मुझे हैंड रिटर्न लिख कर दी है जिसे मैं आपके और आपके दफ्तर के सामने रख रहा हूं।”
Also Read: आज पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर सुनवाई, अदालत में पेश होगीं अभिनेत्री
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: शुरू होने जा रहे संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025…
India News (इंडिया न्यूज)CM Yogi Adityanath: योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी…
Old CEO Dating Young Male: अमेरिका के न्यूयॉर्क में ऐड एजेंसी चलाने वाली 64 वर्षीय…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिव्य और भव्य महाकुम्भ को आयोजित…
India News (इंडिया न्यूज),UP Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद के शीतकालीन सत्र…
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, इस वायरल…