नई दिल्ली (Another Setback for Adani: Earlier, S&P had given negative ratings to Adani Electricity and Adani Ports) : हिंडनबर्ग रिपोर्ट के पहले अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 3000 से ऊपर ट्रेड कर रहे थे जो कल 10 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद 1846 पर आ चुके हैं।
उद्योगपति गौतम अडाणी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अडाणी की चार कंपनियां अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी ग्रीन रिस्ट्रिक्टिड ग्रुप, अडाणी ट्रांसमिशन स्टेप-वन और अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड को स्टेबल से घटाकर निगेटिव रेटिंग दी है। रिपोर्ट से हुए नुकसान के बाद अडाणी के कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी गिरावट आई है जिसके चलते रेटिंग आउटलुक को निगेटिव किया गया है।
मूडीज ने एक बयान में कहा, “रेटिंग की ये कार्रवाइयां अडानी समूह की कंपनियों के बाजार इक्विटी मूल्यों में महत्वपूर्ण और तेजी से गिरावट का अनुसरण करती हैं, जो एक शॉर्ट सेलर द्वारा समूह में शासन संबंधी चिंताओं को उजागर करने वाली एक रिपोर्ट के हालिया रिलीज के बाद आई हैं।” मूडीज से पहले एक और ग्लोबल एजेंसी एसएंडपी ने अडाणी के दो कंपनीयां अडाणी इलेक्ट्रिसिटी और अडाणी पोर्टस् को निगेटिव रेटिंग दी थी।
भारतीय शेयर बाजार सूचकांक पर लिस्ट अडाणी ग्रुप की कंपनियां लगातार गोता खा रही हैं। अडाणी समूह की दस मे से आठ कंपनियों, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी विल्मर, अडाणी पावर, अडाणी टोटल गैस, अडाणी ग्रीन एनर्जी, एसीसी और मीडिया कंपनी एनडीटीवी के शेयर प्राइसों में गिरावट आई है। ग्रुप की सिर्फ दो कंपनियां अडाणी पोर्टस् और अंबुजा सिमेंट के शेयर प्राइस में बढ़त देखने को मिली। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के पहले अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 3000 से ऊपर ट्रेड कर रहे थे जो कल 10 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद 1846 पर आ चुके हैं। अडाणी पोर्टस् का शेयर प्राइस कल बाजार बंद होने के बाद मात्र 1 रुपए बढ़कर 583 पर बंद हुआ। अंबुजा सिमेंट 3 रुपए बढ़कर 360 रुपए पर बंद हुआ।
यहां पढ़ें क्या है अडाणी और हिंडनबर्ग मामला :- Adani-Hindenburg Case: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, हिंडनबर्ग पर अडाणी के शेयरों को शॉर्ट सेलिंग करने का है आरोप
इस सूची में 208 विदेशी खिलाड़ी, 12 अनकैप्ड विदेशी प्रतिभाएँ और 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Jama Masjid Survey: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद…
Swedish Village: आप सभी ने एक कहावत सुना भी होगा और पढ़ा भी होगा कि…
यह खुलासा किसी की भी रूह कंपा देगा, क्योंकि ऐसी दरिंदगी के बारे में पहले…
India News(इंडिया न्यूज़),UP By Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव 2024 के परिणाम के बाद आरोप…
Vijay-Rashmika Viral Photos: रेडिट पर विजय और रश्मिका की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं,…