Anti Social Elements Attacks Arvind Kejriwal Residence
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Anti Social Elements Attacks Arvind Kejriwal Residence असामाजिक तत्वों ने आज आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़तोड़ कर दी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है। सिसोदिया के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में बदमाशों ने केजरीवाल के घर के सामने लगे सिक्योरिटी बैरिकेड (security barricade) और सीसीटीवी (CCTV) को तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन चल रहा था और इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने सीएम के घर पर तोड़फोड़ कर दी है।
पुलिस ने हिरासत में लिए 50 लोग
डीसीपी (DCP) (उत्तरी जिला) सागर सिंह कलसी (Sagar Singh Kalsi) के अनुसार बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने हंगामा किया और सीसीटीवी को तोड़ने के बाद सीएम आवास के बाहर पेंट भी फेंक दिया। डीसीपी ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया है और मामले में 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा, फिलहाल शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर ही केस दर्ज किया जाएगा।
हमला बेहद निंदनीय, यह पंजाब की हार की बौखलाहट है : राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा है कि सीएम केजरीवाल के आवास पर पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी के गुंडों का हमला बेहद निंदनीय है। बीजेपी के लोग पंजाब की हार की बौखलाहट में ऐसी इतनी घटिया राजनीति पर उतर आए हैं। आप नेता आतिशी ने कहा, जब बीजेपी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के घर पर तोड़फोड़ कर रहे थे तब दिल्ली पुलिस क्या कर रही थी। ये चौंकाने वाली घटना है।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube