इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Anurag Thakur Said on Delhi Riots : दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि अपना सूबा संभलता नहीं वो पंजाब की मीटिंग लेने लग जाते हैं। हिंसा के बारे में सवाल करेंगे तो दूसरों को जिम्मेदार ठहराने लग जाएंगे। हालांकि सोशल मीडिया पर उन्हें करारा जवाब मिला। यूजर्स ने पूछा कि दिल्ली पुलिस किसके अंडर में है, पहले यो बताओ।

नदीम राम अली के हैंडल से ट्वीट किया गया कि अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) दिल्ली दंगो का मास्टर माइंड था। दिल्ली पुलिस भाजपा के पास हैं इसलिए पुलिस को आदेश था दंगा ना रोका जाए। एक बार फिर दंगे भड़काने में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं भाजपा। पुलिस को अगर ईमानदार नेता मिल जाए तो दंगा भड़क ही नहीं सकता।

नानक चंद ने पूछा कि दिल्ली के कोई भी दंगे फसाद होते है तो उसके लिए आपके केंद्र के गृह मंत्री और एलजी जिम्मेवार है, उनका नाम लेते हुए मुंह मे बर्फ जम जाती है क्या? एक यूजर ने योगी आदित्यनाथ को टैग करके पूछा कि जी कृपया करके होम मिनिस्ट्री को बताइये कैसे दंगे रोके जाते है और दंगाईयो के साथ क्या क्या किया जाता है।

Read More: Gautam Gambhir On Delhi Riots : भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि-हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव दुःखद और निंदनीय

एक शख्स का कहना था कि ठाकुर साहब दिल्ली पुलिस शाह जी के हाथ में। केजरीवाल ने जो किया सो किया अब आप, शाह जी सब मिलके इन्साफ कर दो। दूसरी बार हुआ है शाह जी के कार्यकाल में। इस समय बाते नहीं बनती, न्याय बनता है। याद रखिये योगीजी इसी कारण वापस आये है सत्ता में। आदित्य कुमार दास ने पूछा कि दिल्ली पुलिस किसके अंडर में है।

Anurag Thakur Said on Delhi Riots

Read More: Jahangirpuri Hanuman Jayanti Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभयात्रा पर पथराव, उपद्रवियों के पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

Connect Us : Twitter Facebook