India News(इंडिया न्यूज), Anurag Thakur vs Akhilesh Yadav: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार लोकसभा में जाति जनगणना का मुद्दा उठा रहे हैं। कल बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, जिसे अपनी जाति नहीं पता वो जाति जनगणना की बात कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुराग ठाकुर के भाषण की तारीफ की। वहीं दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी संसद में ही भड़क गए। उन्होंने पूछा कि अनुराग ठाकुर किसी की भी जाति कैसे पूछ सकते हैं।
अनुराग ठाकुर ने शेयर किया अखिलेश का पुराना वीडियो
इसके बाद अनुराग ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें अनुराग ने लिखा कि जाति कैसे पूछ ली अखिलेश जी? शेयर किए गए वीडियो में अखिलेश यादव पत्रकारों से घिरे नजर आ रहे हैं। वीडियो में अखिलेश ने कैमरा हटाने को कहा और पत्रकार का नाम बार-बार पूछने लगे। इसके बाद अखिलेश ने पत्रकार से पूछा- तुम पिछड़े हो या क्या? तुम्हारा नाम क्या है? इसके बाद अखिलेश ने वहां खड़े एक अन्य पत्रकार से पूछा कि अपना नाम बताओ। जैसे ही अखिलेश यादव को पत्रकार का नाम पता चला तो उन्होंने कहा, अरे मिश्रा जी कुछ तो शर्म करो।
पीएम ने की अनुराग के भाषण की तारीफ
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में अनुराग ठाकुर के भाषण की तारीफ की और कहा कि इसे जरूर सुनना चाहिए। अपने भाषण के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने विपक्षी नेता राहुल गांधी के संबोधन पर जोरदार पलटवार किया। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे युवा और ऊर्जावान साथी अनुराग ठाकुर का यह भाषण जरूर सुनना चाहिए। तथ्यों और व्यंग्य का बेहतरीन मिश्रण ‘इंडी’ गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है।”
‘दिल्ली नगर निकाय एक मजाक’, हाईकोर्ट ने MCD को लगाई फटकार, कहा ‘ठीक से जांच नहीं की तो…’