Categories: देश

अनुराग ठाकुर पर छिड़ा सियासी घमासान, जानें PM Modi ने वीडियो साझा कर क्या कहा?

India News (इंडिया न्यूज), Anurag Thakur Speech: लोकसभा में मंगलवार (30 जुलाई) को कार्यवाही के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच जोरदार बहस देखने को मिला। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में बजट पर भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। वहीं भाषण के दौरान ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं है, वह जाति जनगणना की बात करता है। जिसके बाद विपक्षी दल उनका कड़ा विरोध कर रहे हैं। अब खुद पीएम मोदी ने भी अनुराग ठाकुर को अपना समर्थन दिया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर किया समर्थन

पीएम मोदी ने मंगलवार शाम एक्स पर अनुराग ठाकुर के लोकसभा में दिए गए संबोधन को पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मेरे युवा और ऊर्जावान युवा साथी अनुराग ठाकुर को जरूर सुनना चाहिए। उन्होंने शानदार तरीके से तथ्य पेश किए और इंडी गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर किया। हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने बजट पर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान ने महाभारत और अभिमन्यु का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी पर भी हमला बोला।

‘PM मोदी के काल में कभी बजट लीक नहीं हुआ…’, बजट बहस के दौरान सांसद कार्तिक शर्मा ने कसा कांग्रेस पर तंज

अनुराग ठाकुर ने भी चक्रव्यूह वाले तंज पर पलटवार किया और कांग्रेस और गांधी परिवार को चक्रव्यूह बताया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के जाति जनगणना मुद्दे पर भी बात की। साथ ही बिना किसी का नाम लिए कहा कि जिसे अपनी जाति नहीं पता वो जाति जनगणना की बात करता है।

राहुल-अखिलेश ने किया पलटवार

बता दें कि, अनुराग ठाकुर के इस बयान पर राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता आक्रामक हो गए। राहुल गांधी ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी उन्हें जितनी चाहे गाली दे, लेकिन वो जाति जनगणना का मुद्दा उठाते रहेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी अनुराग ठाकुर को घेरते हुए तल्ख अंदाज में कहा कि कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है? हालांकि बीजेपी पूर्व केंद्रीय मंत्री का समर्थन करती नजर आ रही है।

योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू का भीषण एक्सीडेंट, कार के उड़े परखच्चे, महज 18 दिन पहले हुई थी शादी

Raunak Pandey

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

2 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago