India News (इंडिया न्यूज),Anurag Thakur in Loksabha:सोमवार (10 फरवरी, 2025) को बजट सत्र के दौरान भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “राहुल जी, कृपया जीरो चेक कर लें।” अनुराग ठाकुर सोमवार को लोकसभा में हाथ में एक पर्चा लेकर खड़े नजर आए, जिस पर 12 लाख तक की आय पर 0 शून्य टैक्स लिखा हुआ था।

‘राहुल जी, कृपया जीरो चेक कर लें’

उन्होंने राहुल गांधी की ओर वही पर्चा दिखाते हुए कहा, “राहुल जी, कृपया जीरो चेक कर लें।” अनुराग ठाकुर के इस बयान के बाद जब संसद में विपक्षी नेताओं ने आपत्ति जताई तो उन्होंने कहा, “एक और जीरो है, यह कांग्रेस की सीटों का मामला नहीं है। मैंने राहुल गांधी से कहा है कि वे इन जीरो को गिन लें।”

संसद में विपक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, “2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को 0 सीटें दी थीं। 2015 के विधानसभा चुनाव में भी 0 सीटें मिलीं। 2019 के लोकसभा चुनाव और 2020 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को 0 सीटें मिलीं. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस 0 पर ही रही। 2025 के विधानसभा चुनाव में भी 0 सीटें मिलीं।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर 0 का ये रिकॉर्ड बनाने का काम किसी ने किया है तो वो राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस है.” कुछ दिन पहले संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक की कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा था, “इन लोगों ने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया था, जबकि गरीबों के लिए असल काम हमारी सरकार ने किया है। हमने गरीबी मिटाने का काम किया है।” हाल ही में घोषित दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस लगातार तीसरी बार अपना खाता भी नहीं खोल पाई। कांग्रेस के इस खराब प्रदर्शन के बाद भारत गठबंधन के नेताओं के सुर बदलने लगे हैं।

अवैध रूप से बस पार्क करने वालों की अब खैर नहीं!,इंदौर कलेक्टर का जबरदस्त एक्शन, लगातार अभियान चलाने का दिया आदेश

1000 साल बाद ऐसा हो जाएगा इंसानी शरीर, कुछ बदलाव देख कर बाहर आ जाएंगी आंखें

MP के रास्ते महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़, CM मोहन यादव ने बुलाई हाई लेवल बैठक, दिए सख्त दिशा-निर्देश