India News (इंडिया न्यूज़), Anurag Thakur: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने  ‘सांसद भारत दर्शन’ कार्यक्रम के तहत  अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के मेधावी छात्रों को संसद में बुलाया और उन्हें संसद भवन का भ्रमण कराया। इन सभी छात्रों को हमीरपुर से दिल्ली लाया गया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “ये हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों से चुने गए मेधावी छात्राएं हैं, जैसा कि पीएम मोदी कहते हैं कि शिक्षा के साथ-साथ एक्सपोजर भी जरूरी है और ये छात्राएं शैक्षिक यात्रा पर हैं। मैंने 5 साल पहले ‘सांसद भारत दर्शन’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। हम इसमें मेधावी बच्चों को चुनते हैं और उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजते हैं। ये पहला बैच है और इनको देशभर के शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों से मिलने का मौका मिलता है।”

 

छात्रों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात

वहीं संदद में पहुंचने से पहले सभी छात्राएं दिल्ली पहुंचीं और उन्होंने सबसे पहले आकाशवाणी केंद्र का दौरा किया।  सभी छात्राएं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले और उन्हें टोपी, शॉल और चंबा थाल से सम्मानित किया। इस दौरान छात्रों के साथ अपने व्यक्तिगत संघर्षों और अनुभवों का विवरण साझा किया और उन्हें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बेहतरी के लिए अनुराग ठाकुर के निरंतर प्रयासों के बारे में भी सहराना की। इसके अलावा ये छात्राओं ने सीएम योगी अदित्यानाथ से भी मुलाकात की।

ये भी पढ़ें – Nuh Violence: गुरुग्राम के सोहना-पटोदी-मानेसर में इंटरनेट बंद, अब तक पांच लोगों की मौत, सीएम ने बताया बड़ी साजिश