(इंडिया न्यूज़, Aparna Yadav is not showing interest from BJP for Mainpuri by-election): अपर्णा यादव ने गुरुवार देर शाम यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की। जिसके बाद चर्चा शुरू हुई कि बीजेपी उन्हें मैनपुरी से उम्मीदवार बना सकती है। लेकिन सूत्रों के अनुसार बीजेपी मैनपुरी उपचुनाव के लिए किसी शाक्य उम्मीदवार के नाम पर विचार कर रही है। इस रेस में प्रेम सिंह शाक्य, रघुराज सिंह शाक्य और ममतेश शाक्य के नाम पर विचार कर रही है।

प्रतीक यादव ने नेताजी की सियासी विरासत को लेकर कहा था, “नेताजी के निधन से उनका व्यक्तिगत और पूरे समाज का बड़ा नुकसान हुआ हैं। नेताजी की सियासी विरासत को अखिलेश भैया ही संभालेंगे। वह पहले से ही दूसरे कामों में थे और खुद को उन्हीं कामों में व्यस्त रखेंगे। सियासत से उनका आगे भी कोई लेना देना नहीं रहेगा।”

प्रतीक यादव के इस बयान को अब मैनपुरी उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि मैनपुरी में अपर्णा परिवार के खिलाफ नहीं जाना चाहती हैं। इसके पीछे खास तौर पर प्रतीक यादव के इस बयान के मुख्य वजह से रूप में देखा जा रहा है.