India News ( इंडिया न्यूज़ ) Arjun Rampal Birthday Special : बॉलीवुड सुपरस्टार अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे है। उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपनी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने प्यार इश्क और मोहब्बत से बॉलीवुड में अपना कदम रखा और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। जन्मदिन के मौके पर अर्जुन रामपाल के फिल्मी सफर के बारे में।
ऐसे चमकी किस्मत
दिल्ली की एक शानदार हाई प्रोफाइल पार्टी ने अर्जुन की किस्मत बदल दी थी। एक्टर पर अचानक एक फैशन डिजाइनर की नजर पड़ी और उसके बाद उनके करियर ने रफ्तार पकड़ ली। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।
इस फिल्म से किया डेब्यू
अर्जुन रामपाल ने फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से डेब्यू किया था, जो कि साल 2001 में रिलीज हुई थी। डेब्यू फिल्म से ही अर्जुन को क्रिटिक्स की तारीफें मिली, जिसके बाद एक्टर को फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट मेल डेब्यू के लिए नॉमिनेट भी किया गया।
अपनी खुद की फिल्म की थी स्थापना
सिर्फ फिल्में ही नहीं, बल्कि अर्जुन रामपाल ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी चेंजिंग गणेशा फिल्म की स्थापना भी की। वह अपने बैनर तले ‘आई सी यू’ (2006) के साथ फिल्म निर्माता बने और मुख्य भूमिका निभाई। निर्माता के रूप में उनका अगला प्रोजेक्ट गैंगस्टर से राजनेता बने अरुण गवली पर आधारित फिल्म थी, जिसका नाम डैडी। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई।
ये भी पढ़ें- पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर हुई फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी