India News (इंडिया न्यूज़), Fire In Army Bunker: सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार (19 जुलाई) को आग लगने की खबर सामने आई है। हादसे में एक अधिकारी की जान चली गई जबकि तीन जवान घायल हो गए। घायलों को वहां से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
शार्ट सर्किट से हुई घटना
भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास हुई। उन्होंने कहा की शॉर्ट सर्किट के कारण हमने एक चिकित्सा अधिकारी को खो दिया। जबकि निकाले गए तीन अन्य लोगों की स्थिति अब तक स्थिर और उनका इलाज चल रहा है।