Army Chief’s Big Statement

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Army Chief’s Big Statement भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने एक आॅनलाइन सेमिनार में बोलते हुए चीन-पाक का नाम लिए बगैर कहा कि अभी दोनों देशों  के साथ सीमा पर जो कुछ हो रहा है वह महज एक ट्रेलर जैसा है। पड़ौसी देश छ्दम युद्ध के जरिए रणनीति बना रहे हैं। सूचना तंत्र के समय में यह जंग साइबर स्पेस और नेटवर्क के जरिए लड़ा जा रहा है। ऐसे में हमें भविष्य की  नई चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को  तैयार करना होगा।

Army Chief's Big StatementArmy Chief's Big Statement

Army Chief’s Big Statement

Read More: Rafale Successful in INS Test समुद्र में भी होगी राफेल-मरीन की तैनाती, अगस्त में बेड़े में शामिल होगा आईएनएस विक्रांत

आधुनिकता पर रहे जोर Army Chief’s Big Statement

जनरल नरवणे ने कहा कि हमें पड़ौसी देशों से नित नई चुनौतियां देखने को मिल रही हैं। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले समय में उनसे बड़ा टकराव हो। क्योंकि हमारे पड़ौसी देश अपने मंसूबों को कामयाब करने के लिए कोशिशें जारी रखे हुए हैं। ऐसे हालातों में हमें अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए दोनों देशों के साथ लगते बॉर्डर पर आधुनिक तकनीक से  लैस रक्षा उपकरणों का तैनात किया जाना चाहिए।

Army Chief's Big Statement

Army Chief’s Big Statement

Read More: Attack on India-Bangladesh Infiltration बीएसएफ की एंटी कट-एंटी क्लाइंब’ फेंसिंग रोकेगी घुसपैठ और तस्करी की कोशिशें

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आर्मी चीफ की बैठक Army Chief’s Big Statement

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों समेत सभी कमांडरों के साथ मीटिंग की है। सेना प्रमुुख ने इस दौरान पड़ौसी देशों के साथ सीमा पर चल रहे उतार चढ़ाव पर चर्चा की। इस दौरान जनरल नरवणे ने सैन्य अधिकारियों को कहा कि सीमा पर चल रहे गतिरोध को देखते हुए अपनी रणनीति तैयार करें।

Army Chief's Big Statement

Read More: Infiltration Attempt Failed in Punjab फिरोजपुर में बीएसएफ ने सीमा लांघ रहे घुसपैठिए को किया ढेर

Connect With Us : Twitter Facebook