इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Army Chief’s Big Statement भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने एक आॅनलाइन सेमिनार में बोलते हुए चीन-पाक का नाम लिए बगैर कहा कि अभी दोनों देशों के साथ सीमा पर जो कुछ हो रहा है वह महज एक ट्रेलर जैसा है। पड़ौसी देश छ्दम युद्ध के जरिए रणनीति बना रहे हैं। सूचना तंत्र के समय में यह जंग साइबर स्पेस और नेटवर्क के जरिए लड़ा जा रहा है। ऐसे में हमें भविष्य की नई चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार करना होगा।
जनरल नरवणे ने कहा कि हमें पड़ौसी देशों से नित नई चुनौतियां देखने को मिल रही हैं। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले समय में उनसे बड़ा टकराव हो। क्योंकि हमारे पड़ौसी देश अपने मंसूबों को कामयाब करने के लिए कोशिशें जारी रखे हुए हैं। ऐसे हालातों में हमें अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए दोनों देशों के साथ लगते बॉर्डर पर आधुनिक तकनीक से लैस रक्षा उपकरणों का तैनात किया जाना चाहिए।
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आर्मी चीफ की बैठक Army Chief’s Big Statement
सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों समेत सभी कमांडरों के साथ मीटिंग की है। सेना प्रमुुख ने इस दौरान पड़ौसी देशों के साथ सीमा पर चल रहे उतार चढ़ाव पर चर्चा की। इस दौरान जनरल नरवणे ने सैन्य अधिकारियों को कहा कि सीमा पर चल रहे गतिरोध को देखते हुए अपनी रणनीति तैयार करें।
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…