Army Day Parade: राजधानी दिल्ली में होने वाली सेना दिवस परेड पहली बार दिल्ली से बाहर होने वाली है। इस बार सेना दिवस परेड का आयोजन बेंगलुरु के एमईजी एंड सेंटर के परेड ग्राउंड में किया जाएगा। 1949 में शुरू होने के बाद पहली बार सेना दिवस राजधानी से बाहर हो रहा है। 75वां सेना दिवस के आयोजन की समीक्षा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे परेड करेंगे। इसके साथ ही वीरता पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।

15 जनवरी को मनाया जाता है सेना दिवस

जिसके बाद वह आर्मी सर्विस कोर्प्‍स टॉरनेडो की तरफ से डेयरडेविल जंप, साहसी मोटरसाइकिल प्रदर्शन, आर्मी एविएशन कोर्प्‍स के हेलीकॉप्टरों द्वारा फ्लाई पास्ट और पैराट्रूपर्स द्वारा स्काईडाइविंग प्रदर्शन किया जाएगा। हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस जनरल केएम करियप्पा द्वारा साल 1949 में भारतीय सेना के आखिरी ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर एफआरआर बुचर से इंडियन आर्मी की कमान संभालने के अवसर की याद में मनाया जाता है।

दक्षिणी कमान की देखरेख में होगा समारोह

दक्षिणी कमान के स्टेशन कमांडर ने सेना दिवस पर होने वाली परेड को लेकर कहा कि समाज के साथ परेड गहरे जुड़ाव को सुगम बनाने के लिए देश में कई फील्ड कमानों पर आयोजित की जाएगी। इस साल दक्षिणी कमान की देखरेख में समारोह होगा। जिसका मुख्यालय पुणे में है। आज से पहले हर साल आर्मी डे परेड दिल्ली छावनी के करियप्पा परेड ग्राउंड में होती थी।

Also Read: इन कोरोना योद्धाओं के परिवार को दिल्ली सरकार देगी एक-एक करोड़ की सम्मान राशि, मंत्रिमंडल में मिली मंजूरी