Jammu-Kashmir Indian Army Operation Against Terrorists: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज रविवार, 9 अप्रैल को नियंत्रण रेखा (LOC) पर सेना के जवानों ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया है। सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है। एक सैन्य प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है।
सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि तड़के करीब सवा 2 बजे शाहपुर सेक्टर में 3 संदिग्ध आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को उस समय नाकाम कर दिया गया, जब LOC पर पहरा दे रहे भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठियों को भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास करते हुए देख लिया। सेना ने घुसपैठियों पर गोलीबारी की। जिसमें एक पाकिस्तानी घुसपैठी मारा गया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने इसे लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार के दरमियानी रात को सैनिकों ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर सीमा बाड़ के पास घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देख ली। उन्होंने बताया, “अभियान के दौरान (गोलीबारी वाले स्थान पर) एक शव पाया गया और अन्य घुसपैठिये जंगल में भाग गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही तलाश अभियान जारी है।” घेराबंदी वाले इलाके में सेना को दो और पाकिस्तानी घुसपैठियों की मौजूदगी का संदेह है।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: जोधपुर शहर में दिनदहाड़े पुलिस चौकी के सामने चाकूबाजी की…
India News (इंडिया न्यूज़) Mahakumbh 2025: पूरी दुनिया का स्वागत करने के लिए तीर्थों के…
Chinese Woman Become Mother and Father: क्या कोई इंसान पहले मां और फिर वही बाद…
BRICS Membership: ब्राजील ने घोषणा की कि एक नया पूर्ण सदस्य ब्रिक्स में शामिल हो…
India News (इंडिया न्यूज़) Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के…
India News (इंडिया न्यूज),Rajahsthan Land Mafia: राजस्थान में भू माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए…