2 Terrorists Killed In Shopian
इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने बुधवार को एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया। मारे गए दोनों आतंकवादियों के अलावा यहां एक और दहशतगर्द के छिपे होने की आशंका है, इसलिए यहां सर्च आपरेशन जारी है।
सुरक्षाबलों को स्पेशल इनपुट मिला था कि शोपियां के ड्रागड गांव में आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने उस जगह पर सर्च आॅपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया और 2 आतंकवादियों को मार गिराया।
इससे पहले मंगलवार को भी सेना ने राजौरी में तक लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों को मार गिराया। वहीं पुंछ में पिछले 9 दिन से सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस आॅपरेशन में पैरा कमांडो को भी शामिल किया गया है।