India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli: यूएसए-वेस्ट इंडीज में इस समय टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। भारत ने अमेरिका के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर 8 में जगह बना चूका है। इस बीच टूर्नामेंट में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। जो इस वर्ल्ड कप में अब तक सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं। दरअसल, 12 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-यूएसए के बीच मुकाबला खेला गया। यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 110 रन टांगे, लेकिन जब भारतीय ओपनर क्रीज पर आए, तब सौरभ नेत्रवलकर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में उन्हें गोल्डन डक का शिकार बनाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में पहली बार गोल्डन डक का शिकार बने हैं। वर्ल्ड कप में यूएसए के सौरभ नेत्रवलकर ने उन्हें पहली ही गेंद पर आउट कर इतिहास रच दिया है। इससे पहले वे अपने पूरे इंटरनेशनल टी20 करियर में सिर्फ एक बार पहली ही गेंद पर आउट हुए थे। बता दें कि इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में कोहली फरीद अहमद की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। लेकिन वह एक सामान्य टी20 सीरीज का मैच था। वैसे, यूएसए के गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर का नाम विश्व कप 2024 में इस कारनामे के लिए दशकों तक याद किया जाएगा। वहीं इस टी20 वर्ल्ड कप के 3 मैचों में विराट ने सिर्फ 5 रन बनाए हैं।
IND VS USA: टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, USA को रौंद सुपर 8 में बनाई जगह -IndiaNews
बता दें कि विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म और खराब प्रदर्शन के लिए लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस विश्व कप में मोहम्मद सिराज (7 रन) और अर्शदीप सिंह (9 रन) ने भी कोहली से ज़्यादा रन बनाए हैं। हालाँकि कुछ लोग उनके बचाव में आए हैं कि कोहली से ओपनिंग नहीं करवानी चाहिए, लेकिन ज़्यादातर क्रिकेट प्रेमी उनसे काफ़ी नाराज़ नज़र आ रहे हैं। एक प्रशंसक ने तो उन्हें विभीषण तक कह दिया और कहा कि उनकी अमेरिका से मिलीभगत है।\
T20 World Cup 2024: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने-Indianews
Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य फिर से जलने लगा है। जहां सुरक्षा बलों ने 10 उग्रवादियों…
King Rahu of Kaliyuga: एक हफ्ते के किसी शनिवार या बुधवार को एक साफ नारियल लें।…
India News (इंडिया न्यूज़),Winter Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। उत्तर…
Madhuri Dixit के बच्चों ने कभी नहीं देखी उनकी फिल्में, लेकिन भूल भुलैया 3 में…
India News(इंडिया न्यूज) Health News: कैंसर एक गंभीर बीमारी है। इससे खुद को बचाना मुश्किल…
Symptoms Of Kidney Failure: किडनी की समस्याएं धीरे-धीरे बढ़ती हैं और समय पर पहचान न…