India News (इंडिया न्यूज़), Abrogation of Article 370 SC Hearing: जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ बुधवार से मामले में रोजाना सुनवाई करेगी। निरस्तीकरण को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं की ओर से दलीलों का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि वह गुरुवार तक अपनी दलीलें जारी रखेंगे। बता दें केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था। अक्टूबर 2020 से संविधान पीठ ही इस मामले की सुनवाई कर रही है।
धारा 370 को निरस्त करने पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा,”हमने CJI और उनके सहयोगी जज को यह समझाने की कोशिश की कि 5 अगस्त 2019 को क्या हुआ और हम सुप्रीम कोर्ट से क्या उम्मीद कर रहे हैं। CJI और उनके सहयोगी एसोसिएट जज ने भी कई सवाल उठाए…यह सब संविधान के बारे में है।”
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा,”देश और जम्मू-कश्मीर के संविधान के बारे में…5 अगस्त 2019 को जो कुछ भी हुआ, वह देश और जम्मू-कश्मीर के संविधान के खिलाफ था। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इसे हमारे दृष्टिकोण से देखेगा… हम संविधान के बारे में बात कर रहे हैं, इसकी राजनीति के बारे में नहीं… यह जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ा मुद्दा है।”
ये भी पढ़ें – Asian Champions Trophy 2023: कल चीन के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम, जानें टूर्नामेंट में भारतीय टीम का शेड्यूल