India News(इंडिया न्यूज),Arun Jaitley Birthday: आज का दिन अरुन जेटली के नाम से जाना जाता है। क्योंकि भारतीय राजनीति के बेबाद नेता अरुम जेटली का जन्म हुआ था। जानकारी के लिए बता दें कि, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को आज उनकी जयंती पर याद किया जा रहा है। 28 दिसंबर 1952 को जन्में अरुण जेटली ने 24 अगस्त 2019 को अंतिम सांस ली। राजनीतिक जीवन में उन्होंने केंद्र सरकार में वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री जैसे अहम पद संभाले। एक सफल राजनीतिज्ञ होने के साथ अरुण जेटली की पहचान एक बेहद सफल वकील के रूप में भी रही है। वह सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील भी थे।
जानें कुछ अहम फैसले
जानकारी के लिए बता दें कि, अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 नवंबर 2016 को नोटबंदी की ऐतिहासिक घोषणा की। प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को तुरंत बंद कर दिया था। इसके बाद सरकार को नए नोटों की व्यवस्था करने और हालात सामान्य करने के लिए महीनों काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। वित्तमंत्री रहते हुए अरुण जेटली ने लगातार घंटों काम किया। अरुण जेटली के कार्यकाल का ये सबसे बड़ा फैसला था।
जीएसटी को लेकर बड़ा फैसला
सभी राज्यों की सहमति से जीएसटी लागू करना मोदी सरकार के लिए बड़ी चुनौती थी, जो केवल अरुण जेटली के कुशल नेतृत्व से ही संभव हो सका। केंद्र सरकार ने जुलाई 2017 में जीएसटी लागू किया, तो इसे पिछले कई दशकों में सबसे बड़े कर सुधार के तौर पर देखा गया। जिस तरह से किसी भी नई व्यवस्था में परेशानियां आती हैं, उसी तरह से जीएसटी में भी शुरूआत में व्यापारियों और ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन जल्द ही ये लोगों की जीवन का हिस्सा बन गया। बतौर वित्तमंत्री जेटली ने आम लोगों व व्यापारियों की सलाह पर जीएसटी के स्लैब में कई बार परिवर्तन भी किए।
ये भी पढ़े
- न्यूयॉर्क टाइम्स ने कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर OpenAI, Microsoft पर दायर किया मुकदमा, जानें पूरा मामला
- Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर पर कांग्रेस नेता ने की टिप्पणी, धर्मेन्द्र प्रधान ने दिया करारा जवाब
- Dua Lipa: राजस्थान में दुआ लीपा को नहीं पहचान पाए लोग, इंस्टाग्राम पर मीम्स हो रही वायरल