इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

भारत के पूर्व क्रिकेट Arun Lal ने 66 साल की उम्र में Bulbul Saha के साथ शादी की है। 66 साल के अरुण लाल ने 2 मई दिन सोमवार को 38 साल की बुलबुल से शादी रचा ली। बता दें कि यह अरुण लाल की दूसरी शादी है। इससे पहले अरुण लाल ने अपनी पहली पत्नी रीना से आपसी सहमति से तलाक लिया था और

अब उन्होंने 38 साल की बुलबुल से दूसरी शादी कर ली। बुलबुल साहा एक अध्यापक है और अरुण लाल की पुरानी दोस्त है। वहीं अरुण लाल इस समय बंगाल की रणजी टीम के कोच हैं। बुलबुल साहा अरुण लाल से उम्र में 28 साल छोटी हैं। इन दोनों ने कोलकाता में सभी रस्मों के साथ शादी की।

पहली पत्नी की सहमति से की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरुण लाल ने अपनी पहली पत्नी रीना की सहमति से ही दूसरी शादी की है। रीना और अरुण ने आपसी सहमति से तलाक लिया है। रीना की बिमारी के कारण इन दोनों ने यह फैसला किया है।

हालांकि तलाक के बाद भी अरुण लाल की पहली पत्नी उनके साथ ही रहेगी। अरुण लाल और बुलबुल साहा मिलकर रीना की देखभाल करेंगे। रीना की तबियत काफी खराब रहती है, इसलिए अरुण लाल ने दूसरी बार सात फेरे लिए हैं।

सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं शादी की तस्वीरें

अरुण लाल और बुलबुल साहा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। लोग इस नव दंपत्ति को काफी बधाइयां भी दे रहे हैं। शादी के दौरान अरुण लाल और बुलबुल ने एक साथ केक काटा और फिर मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाया। शादी के बाद दोनों ने एक दूसरे को किस भी किया।

जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। अरुण लाल की शादी के मौके पर तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी मौजूद थे। सबा करीम भी अरुण लाल की शादी में शामिल हुए थे। सबा करीब अरुण लाल के ख़ास दोस्त हैं। इसके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी अरुण लाल की शादी में शामिल हुए।

 

 

Arun Lal

ये भी पढ़ें : CSK के लिए बतौर खिलाड़ी आख़िरी सीजन खेल रहे हैं धोनी!! पीली जर्सी में ही नज़र आने का किया वादा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube