India News (इंडिया न्यूज), Delhi Next CM: दिल्ली की सत्ता इन दिनों खूब चर्चा बटोर रही है। चर्चा का केंद्र बिंदु अरविंद केजरीवाल हैं। तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद जब से अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। तब से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। अरविंद केजरीवाल ने अपनी घोषणा में कहा है कि जब तक जनता ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं दे देती है, तब तक वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। घोषणा के वक्त अरविंद केजरीवाल ने ये भी साफ कर दिया था कि उनकी तरह मनीष सिसोदिया भी अगली चुनावी जीत तक अपना पद ग्रहण नहीं करेंगे।
अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा के बाद आज दिल्ली के सीएम और मनीष सिसोदिया की पहली मुलाकात होने वाली है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली की सत्ता कौन संभालेगा। इस बात पर चर्चा की जा सकती है। ये बैठक सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर होगी।
कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?
अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद दिल्ली के सीएम के लिए कई नामों पर चर्चा की जा रही है। बता दें कि ऐसे कयास लगाए जा रहे थे, कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बन सकती हैं। इसके अलावा ये भी दावा किया जा रहा है कि, अरविंद केजरीवाल सरकार में एक दर्जन से ज्यादा विभाग संभाल रही मंत्री आतिशी के नाम की घोषणा कर सकते हैं। वही इस रेस में मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल है। लेकिन आज शाम होने वाली मनीष सिसोदिया की अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक एक नए सीएम के नाम पर मुहर लगवा सकती है।
कल होगा नए सीएम का ऐलान
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज मीडिया के तमाम सवालों का जवाब देते हुए पूरी तरह से स्पष्ट किया है कि आज सोमवार को ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी है। कल यानि मंगवार को पहला कार्य दिवस है। मुख्यमंत्री मंगलवार को ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इस्तीफा मंजूर होते ही पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। हमारे पास 60 विधायक है, विधायक दल की बैठक में जिस नाम पर सर्व सहमति बनेंगी वही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा। इसके अलावा सौरभ ने कहा, दिल्ली के सारे कामकाज नए सीएम के अनुसार चलेंगे।
3 बार CM बने Arvind Kejriwal ने खड़ी कर ली कितनी प्रॉपर्टी? बैंक बैलेंस देख चकरा जाएगा दिमाग