India News (इंडिया न्यूज़), CAA: नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। केजरीवाल ने कहा कि भारत के लोगों के लिए पैसा नहीं है और वे पाकिस्तान के लोगों को यहां बसाना चाहते हैं। वे उन लोगों पर पैसा खर्च करना चाहते हैं। दिल्ली सीएम ने कहा कि इन देशों में 2।5 से 3 करोड़ अल्पसंख्यक हैं। डेढ़ करोड़ रुपये आ भी गए तो रोजगार कहां से आएगा? ये बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति है। जहां भी भाजपा के वोट कम हैं, वहां झुग्गियां बसाकर भविष्य में वोट बैंक बनाएगी।
ऐसा लोग कह रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि भारत के लोगों को रोजगार नहीं दिया और पाकिस्तान के लोगों को बसाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सीएए देश के लिए बहुत खराब है। एक बार प्रक्रिया शुरू हुई तो रुकेगी नहीं। इसका सबसे बड़ा खामियाजा उत्तर-पूर्व को भुगतना पड़ेगा क्योंकि यहां बांग्लादेश से बड़ी संख्या में घुसपैठ होती है। उनकी भाषा ख़तरे में है। दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि पूरा देश CAA का विरोध कर रहा है। अगर बीजेपी इसे वापस नहीं लेती है तो आप लोग चुनाव में इसका जवाब दें।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि करीब 11 लाख कारोबारी देश छोड़ चुके हैं। यदि आप उन्हें वापस लाना चाहते हैं तो उन्हें वापस लायें। केजरीवाल ने आगे कहा कि हरियाणा सरकार लोगों को रोजगार के लिए इजराइल जाने को कहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीब देश के लोगों को अपने देश में बसा रही है। सीएए के जरिए सरकार कह रही है कि अगर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारत की नागरिकता लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं और उन लोगों को यहीं बसाया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। महंगाई है और सरकार सीएए की बात कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…